CoronaVirus : चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव केस चार हजार के पार, मौत का आंकड़ा 423 पहुंचा

चंडीगढ़ में कोरोना मामले कम नहीं हो रहे हैं। रोजाना 300 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं। इसके चलते शहर में कोरोना एक्टिव केस चार हजार के पार पहुंच चुके हैं। इस समय 4125 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:11 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:11 AM (IST)
CoronaVirus : चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव केस चार हजार के पार, मौत का आंकड़ा 423 पहुंचा
चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव केस चार हजार के पार, मौत का आंकड़ा 423 पहुंचा।

चंडीगढ़, जेएनएन। Chandigarh Corona Update: चंडीगढ़ में कोरोना मामले कम नहीं हो रहे हैं। रोजाना 300 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं। इसके चलते शहर में कोरोना एक्टिव केस चार हजार के पार पहुंच चुके हैं। इस समय 4,125 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में 2,970 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।

अब तक 3,71,408 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई। इनमें से 3,34,563 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव दर्ज की गई। 1,075 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। 454 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 31,222 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 160 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट वीरवार शाम तक आएगी।

शहर में यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम

शहर में वीरवार को सात जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग टीम आएगी। इनमें एमटी नंबर-1 बस स्टैंड सेक्टर-17, एमटी नंबर-2 जीएमएसएसएस- सेक्टर-16, एमटी 45 सेक्टर-44 मार्केट, एमटी एमएम मनीमाजरा और रेलवे स्टेशन चंडीगढ़, एमटी 22 सीटीयू डिपो नंबर और इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक, एमटी 6 एसडीएम सेंट्रल जोन और कंटेनमेंट जोन टेस्टिंग और एमटी 7 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डड्डूमाजरा में निशुल्क कोरोना टेस्ट होगा।

कोरोना से बीते 24 घंटे में दो लोगों की मौत, 622 नए पॉजिटिव केस

शहर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। बुधवार को संक्रमण की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मलोया के 56 साल के शख्स की गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16) में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। शख्स को डायबीटिज और निमाेनिया की शिकायत थी। सेक्टर-44 के 56 साल की महिला की गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में इलाज के दाैरान कोरोना से मौत हो गई। महिला को हाइपरटेंशन की बीमारी थी। अब तक कोरोना से 423 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 622 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमे 356 पुरुष और 266 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं। अब तक 35,770 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हाे चुकी है।

चंडीगढ़ कोरोना अपडेट बुधवार को आए नए कोरोना पॉजिटिव केस-622 शहर में कोरोना एक्टिव मरीज-4,125 पिछले 24 घंटे में लोगों का कोरोना टेस्ट-2,970 अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में कुल लोग-35,770 बुधवार को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए संक्रमित मरीज-454 अब तक कोरोना से हुई कुल मौत-423 अब तक संक्रमण से ठीक हुए कुल मरीज-31,222 अब तक इतने लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट-3,71,408 इतने लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव-3,34,563

chat bot
आपका साथी