कूच बिहार ट्रॉफी: झारखंड के खिलाफ पंजाब की खराब शुरुआत, पहली पारी में 146 रन पूरी टीम ऑलआउट

पंजाब के बल्लेबाज आशीष ने 48 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाए ध्रुव राहुल जिंदल ने 53 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 25 रन बनाए और कृष भगत ने 26 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 20 रन बनाए।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:45 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:45 AM (IST)
कूच बिहार ट्रॉफी: झारखंड के खिलाफ पंजाब की खराब शुरुआत, पहली पारी में 146 रन पूरी टीम ऑलआउट
झारखंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। कूच बिहार ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ पंजाब की हालत पतली है। पंजाब टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ। पंजाब की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी 50.3 ओवर में मात्र 146 रन पर सिमट गई। पंजाब के लिए आशीष ने 48 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाए, ध्रुव राहुल जिंदल ने 53 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 25 रन बनाए और कृष भगत ने 26 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 20 रन बनाए।

वहीं, झारखंड के गेंदबाज साहिल राज 11 रन देकर छह विकेट झटके। वहीं, बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने से पहले 31 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। झारखंड के बल्लेबाज शिखर मोहन ने 88 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाए और शरणदीप सिंह ने 80 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 28 रन बनाए। पंजाब के गेंदबाज आशीष ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए जो पहले दिन पंजाब के लिए सबसे सफल विकेट लेने वाला गेंदबाज रहे।

दशमेश क्रिकेट अकादमी जीरकपुर ने चंडीगढ़ को 5 विकेट से हराया

दशमेश क्रिकेट अकादमी जीरकपुर ने चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराकर थर्ड नोर्थ जोन पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में जीत दर्ज की। आइवीसीए क्रिकेट मैदान डेराबस्सी में खेले जा रहे मुकाबले में चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस उपाध्याय ने 31 रन, नेहाल 30 रन, मोनार्क गोयल के 28 रन और शुभम ने 24 रनों की बेहतरीन पारी खेली। टीम ने 38.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 184 रन बनाए।

दशमेश अकादमी की तरफ से अक्ष कुमार ने 40 रन देकर 3 विकेट और मोहम्मद शरीफ ने 27 रन देकर 2 विकेट झटके। जवाब में आयुष के 10 चौकों की मदद से 82 रन, शुभम के 46 रन और मृनल के 16 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत दशमेश क्रिकेट अकादमी जीरकपुर ने 30.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर मैच जीत लिया। पराजित टीम की तरफ से लवप्रीत ने 30 रन देकर 2 विकेट और नेहाल, प्रिंस और शुभम ने 1-1 विकेट झटके। मैच में 82 रनों की पारी खेलने के लिए आयुष को मैन ऑफ दा मैच का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी