मोहाली में पानी की बर्बादी की तो कटेगा कनेक्शन, विभाग और निगम की 8 टीमें रखेंगी नजर

मोहाली में पानी का बर्बादी करने वालों की अब खैर नहीं। पानी बर्बाद करने पर अब सीधा कनेक्शन काटा जाएगा। जनस्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने पानी की बर्बादी रोकने और जिम्मेदारी लोगों के नजर रखने के लिए 8 टीमों का गठन किया है।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 02:02 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 02:02 PM (IST)
मोहाली में पानी की बर्बादी की तो कटेगा कनेक्शन, विभाग और निगम की 8 टीमें रखेंगी नजर
मोहाली में पानी की बर्बादी की तो कटेगा कनेक्शन।

मोहाली, जेएनएन। गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। उधर पानी की बर्बादी करने वालों पर जनस्वास्थ्य विभाग व निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए 8 टीमें बनाई गई हैं। जोकि अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग करेंगी। इसके साथ साथ विभाग की ओर से अधिकारियों के फोन नंबर भी जारी किए गए हैं। जिन पर लोग अपनी शिकायत कर सकते हैं।

जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि पानी की बर्बादी करने वालों पर जो पहली बार चालान काटा जाएगा उस पर 1000 का जुर्माना होगा। दूसरी बार उल्लंघन करने पर जुर्माना दो हजार हो जाएगा और तीसरी बार उल्लंघन करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। फिर पांच हजार जुर्माना और एक एफीडेविट देने के बाद ही कनेक्शन को बहाल किया जाएगा। जुर्माने की राशि पानी के बिल में जुड़कर आएगी। ध्यान रहे कि मोहाली की ऊपरी मंजिलों पर पानी न पहुंचने के कारण लोगों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

पानी बचाने के लिए करें ये काम

-टुल्लू पंप को सीधे पाइप पर लगाकर उसका इस्तेमाल न करें।

-घर में बगीचों और गमलों आदि को पाइप लगाकर पानी न दें।

-टूटी पर पाइन लगा कर स्कूटर-कार न धोएं।

-बिना वजह से फर्श और सड़क आदि न धोएं।

-पानी का कनेक्शन से लेकर मीटर तक किसी प्रकार की लीकेज है तो ठीक करवाएं।

-घर की छत पर रखी टंकी, कूलर आदि का ओवरफ्लो न होने दें।

कोई पानी की बर्बादी करे तो जहां करें शिकायत

शहर के फेज-1,2 4 और 6 में अगर कोई पानी की बर्बादी करते हैं तो जेई सुमित को  7589009811, फेज-3ए,3बी1,3बी2, फेज-5 जेई अमृतबीर सिंह को 6239247390, फेज-7 में जेई आदर्शपाल सिंह-9780057118, फेज-9,10,11 जेई सुखविंदर सिंह- 9417304332, सेक्टर-48सी जेई मानव महाजन- 9646217121, गांव पिंड मदनपुरा जेई गगनप्रीत सिंह 7340857552 और सेक्टर-70,71 7307317634 पर कॉल कर सूचना दी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी