कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी: रोमांचक मैच में चंडीगढ़ ने रोका ओडिशा का विजय रथ

-मनदीप सिंह और भागमेंदर लादेर की शानदार गेंदबाजी और तरनप्रीत सिंह की अर्धशतकीय पारी ने ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 08:50 PM (IST)
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी: रोमांचक मैच में चंडीगढ़ ने रोका ओडिशा का विजय रथ
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी: रोमांचक मैच में चंडीगढ़ ने रोका ओडिशा का विजय रथ

-मनदीप सिंह और भागमेंदर लादेर की शानदार गेंदबाजी और तरनप्रीत सिंह की अर्धशतकीय पारी ने जीत में निभाई अहम भूमिका

-अंक तालिका में 35 अंकों के साथ चंडीगढ़ पहुंचा तीसरे स्थान जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : जीएमएसएसएस-26 के क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में चंडीगढ़ ने ओडिशा को चार विकेट से हराया। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के मैच में चंडीगढ़ ने इस जीत के साथ छह अंक प्राप्त किए, जिससे की प्लेट ग्रुप की अंक तालिका ओर अधिक रोमांचक हो गई है। चंडीगढ़, अब ओडिशा और पुडुचेरी के बाद 35 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। चंडीगढ़ का अगला मुकाबला छह फरवरी को बिहार के साथ चंडीगढ़ में ही होगा। मनदीप सिंह और भागमेंदर लादेर ने झटके चार-चार विकेट

इससे पहले शनिवार की सुबह ओडिशा ने अपने बीते कल के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 46 रन से आगे खेलना शुरू किया तो ओवरनाइट्स बैट्समेन सौरव गोड़ा और बिनीत मोहंती ने पारी को संभालने की ठान ली जिससे दोनों बल्लेबाजों ने 89 रन की साझेदारी निभाकर स्कोर को सौ रन के पार पहुंचाया। मेजबान टीम को दिन की पहली सफलता मनदीप सिंह ने दिलाई, जब उन्होंने 110 गेंदों पर 27 रन पर खेल रहे बिनीत मोहंती को 44वें ओवर में आउट किया। सौरव गोड़ा ने 73 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ के गेंदबाज लंच तक पूरी टीम को समेटने के कयास लगाए रखी लेकिन सौरव ने नए बल्लेबाज तारिणी के साथ महत्वपूर्ण 40 रन की भागीदारी निभाई और स्कोर को डेढ़ सौ के पार लगाया। लीड का अंतर कम होते-होते ओडिशा अब चंडीगढ़ के लिए लक्ष्य निरधारित कर रही थी। 52वें ओवर में कप्तान लुबाना ने मनदीप को एक बार फिर गेंद थमाई जो टीम के लिए काम कर गई। मनदीप ने शतक जड़ चुके सौरव को 114 के निजी स्कोर पर आउट किया। इस समय स्कोर अब आठ विकेट पर 163 रन हो गया। तारिणी और हार्षित शा ने मैच की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी 107 रन जड़ कर चंडीगढ़ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस पारी के अंतिम क्षणों में भागमेंदर लादेर ने तारिणी को 36 और हर्षित राठौढ़ को 75 रन पर आउट कर पूरी पारी 275 रन पर ढेर कर दी और चंडीगढ़ को जीत के लिए मात्र 23 ओवरों में 125 रन का लक्ष्य दिया। चंडीगढ़ की ओर से मनदीप सिंह और भागमेंदर लादेर ने चार-चार विकेट चटकाए जबकि निपुण पंडिता और अमृत लुबाना को एक-एक विकेट मिला। तरनप्रीत ने खेली अ‌र्द्धशतकीय पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत भी चरमराई जब चौथे ही ओवर में जगमीत सिंह पांच के निजी स्कोर पर चलते बने। चार ओवर बाद ही तारिनी ने संयम सैनी (9) को अपना दूसरा शिकार बनाया जिससे की स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 43 रन हो गया। हलांकि बल्लेबाज लगभग छह रन प्रति ओवर की रन से लक्ष्य की ओर अग्रसर थे। टीम का तीसरा विकेट दसवें ओवर में 57 रन पर गिरा जब संचित साहू (6), हर्षित राठौड़ द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट हुए। मेजबान पर खतरे के बादल तब मंडराने लगे जब अगले ही ओवर में तारिणी ने भागमेंदर लादेर को आउट किया। जिससे टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 62 रन हो गया। सलामी बल्लेबाज तरणप्रीत सिंह और कप्तान लुबाना ने चालीस रनों की साझेदारी निभाई और स्कोर को सौ के पार लगाया। 17वें ओवर में कार्तिक बिसवाल ने लुबाना (16) को आउट कर साझेदारी का अंत किया और इसी बीच तरनप्रीत ने 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। तरनप्रीत जीत से महज एक रन दूर 124 के टीम स्कोर पर प्रीत सिंह का शिकार हुए। तरनप्रीत ने अपनी साहासिक पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा। नाबाद बल्लेबाज मोनार्क गोयल (6) और निपुण पंडिता (2) ने आठ गेंदें शेष रहते हुए 21वें ओवर में 126 रन बना कर टीम को चार विकेट से जीत दिलाई।

chat bot
आपका साथी