सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने उद्योगपतियों को दिया पंजाब में इन्वेस्टमेंट का न्योता, 26 व 27 होगा निवेश सम्मेलन

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने देश विदेश के उद्योगपति को पंजाब में निवेश करने का न्योता दिया है। राज्य में 26 व 27 अक्टूबर को दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में सीएम निवेशकों को लुभाने में जुटे हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:55 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:55 PM (IST)
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने उद्योगपतियों को दिया पंजाब में इन्वेस्टमेंट का न्योता, 26 व 27 होगा निवेश सम्मेलन
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की फाइल फोटो।

आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 26 और 27 अक्टूबर को होने वाले दो दिवसीय प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन-2021 के मद्देनजर शनिवार को देश-विदेश के उद्योगपतियों से राज्य में निवेश करने कहा। मुख्यमंत्री राज्य में काम कर रही जर्मन कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ आज यहां उच्चस्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे।

बता दें, मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले पंजाब के उद्योगपतियों के साथ भी ऐसी ही बातचीत की थी। सोमवार को सीएम प्रगतिशील पंजाब निवेश सम्मेलन से पहले उनके सुझावों और फीडबैक के लिए अन्य उद्योगपतियों के साथ फिर से मीटिंग करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य उद्योग की भागीदारी के साथ कारोबार, व्यापार और बुनियादी ढांचे के विकास को सक्रियता के साथ उत्साहित करने की इच्छा रखता है। चन्नी ने कहा कि राज्य में 99 हजार करोड़ से अधिक रुपये का निवेश, औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और राज्य के नौजवानों के लिए उद्यमिता के अवसर और नौकरियां पैदा करने के लिए उपलब्ध अनुकूल और टिकाऊ पारिस्थितिकी तंत्र में निवेशकों के अटल भरोसे और विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने दुनियाभर से पहुंचे औद्योगिक प्रमुखों को अपने सपनों को साकार करने के लिए, पंजाब को एक प्रगतिशील भागीदार के तौर पर और सबसे पसंदीदा मंजिल के तौर पर चुनने को कहा। 

चन्नी ने कहा कि उद्योगपतियों के साथ यह चर्चा शासन व्यवस्था में सुधार लाने में बहुत सहायक सिद्ध होगी। इस तरह राज्य में कारोबार करने में सुविधा यकीनी बनाई जा सकेगी। बैठक के दौरान कंपनी के नुमाइंदों ने पंजाब में किए कामों संबंधी अनुभवों के बारे में अपने विचार साझा किए। आटो कम्पोनेंट निर्माता वाईब्राकास्टिक्स इंडिया के अध्यक्ष जगमिन्दर बावा ने बताया कि पंजाब में स्थित उनके प्लांटों में संचालन की समग्र दक्षता जर्मनी में स्थित उनके दूसरे प्लांटों की तरह ही है।

इस दौरान कृषि उपकरण निर्माता कंपनी क्लास इंडिया के श्रीराम कनन ने मुख्यमंत्री को बताया कि पंजाब में मजबूत बुनियादी ढांचा उद्योग के लिए बहुत उत्साहजनक है। बायोमास से सीएनजी प्लांट बनाने वाली कंपनी वरबीयो इंडिया के एमडी आशीष कुमार ने मुख्यमंत्री को उनके संगरूर में स्थापित होने वाले पहले प्लांट की प्रगति के बारे में जानकारी दी। कहा कि उन्होंने 200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।

उन्होंने यह भी बताया कि निकट भविष्य में वरबीयो इंडिया, पंजाब में कई स्थानों पर पेडा और इन्वेस्ट पंजाब के सहयोग से ऐसे औेर प्लांट लगाएगा। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि राज्य सरकार बहुराष्ट्रीय संगठनों को पूर्ण सहयोग देगी और इन्वेस्ट पंजाब के सीईओ रजत अग्रवाल को निर्देश दिए कि ऐसी सभी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियों को राज्य में अपने कारोबार के विस्तार में समय पर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हुस्न लाल, निवेश प्रमोशन के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव कमल किशोर यादव, इन्वेस्ट पंजाब के सीईओ रजत अग्रवाल और सीएम के अतिरिक्त प्रमुख सचिव जितेंद्र जोरवाल भी उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी