Covid New Guideline: पंजाब में 1 मार्च से फिर लगेंगी पाबंदियां, नाइट कर्फ्यू का अधिकार डीसी को

Covid New Guideline पंजाब में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। यह गाइडलाइन 1 मार्च से प्रभावी मानी जाएगी। राज्य में इनडोर व आउटडोर में एकत्र होने वाले लोगों की लिमिट तय कर दी गई है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 07:25 PM (IST)
Covid New Guideline: पंजाब में 1 मार्च से फिर लगेंगी पाबंदियां, नाइट कर्फ्यू का अधिकार डीसी को
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की फाइल फोटो।

जेएनएन, चंडीगढ़। एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनडोर में 100 व आउटडोर में 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ एकत्र नहीं हो पाएगी। यह  फैसला एक मार्च से लागू होगा। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना सैंपलिंग का लक्ष्य 30 हजार प्रतिदिन कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर रात का कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है। इसके लिए जिला उपायुक्त अधिकृत होंगे। उन्होंने माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश भी दिए हैं। मास्क पहनना व शारीरिक दूरी का पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा। सभी रेस्टोरेंट्स व मैरिज पैलेस को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। सिनेमा हाल में भी लोगों की मौजूदगी को सीमित करने के लिए कहा गया है।

Chaired a high-level meeting to review #Covid19. Urge all to wear masks & maintain social distancing. From 1st March indoor gatherings will be restricted to 100 & outdoor to 200. If needed DCs can impose night curfew. Nodal teachers will enforce safety protocols among students. pic.twitter.com/Lt2kbuOJ8m

— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) February 23, 2021

एक उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस को मास्क पहनने, सभी रेेस्टोरेंटों और मैरिज पैलेसों की तरफ से कोविड नियमों को लेकर जारी नोटिफिकेशन का सख़्ती के साथ पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिनेमाघरों में संख्या कम करनेे का फ़ैसला एक मार्च के बाद लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पंजाब की 4150 राइस मिलों पर बंदी का संकट, बारदाना खत्म, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र को लिखा पत्र

कैप्टन ने कहा कि प्रत्येक पॉजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आए 15 व्यक्तियों का टेस्ट किया जाएगा। इनकी निगरानी भी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने टीकाकरण की प्रगति का जायज़ा लेतेे हुए सूचना, शिक्षा और संचार (आइईसी) मुहिम जारी रखने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया, जिससे सभी सेहत संभाल कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा सके।

यह भी पढ़ें: पंजाब में फिर सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति, '2022 के लिए कैप्टन' का नारा

इससे पहले स्वास्थ्य सचिव हुस्न लाल ने कहा कि अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, मोहाली और शहीद भगत सिंह नगर जिलों में हाल ही के दिनों दौरान कोविड के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। इससेे मामलों की संख्या बढ़ने की आशंका है। 

यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगी आई तो दो माह की बेटी को 40 हजार मेंं बेचने को तैयार हो गया लुधियाना का दंपती, ऐसे आया पकड़ में

यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार शुरू करेगी अनूठी योजना, पीपीपी पोर्टल पर एक लाख परिवारों को तलाश कर होगा कौशल विकास

chat bot
आपका साथी