एक फरवरी से छठी से आठवीं तक की कक्षाएं होगी शुरू

एक फरवरी से शहर के सरकारी स्कूल खुल जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 04:36 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 04:36 AM (IST)
एक फरवरी से छठी से आठवीं तक की कक्षाएं होगी शुरू
एक फरवरी से छठी से आठवीं तक की कक्षाएं होगी शुरू

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : एक फरवरी से शहर के सरकारी स्कूल खुल जाएंगे। छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चे ही स्कूल आएंगे। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर के नेतृत्व में शुक्रवार को हुई वार रूम की बैठक में यह फैसला लिया गया है। स्कूल आने वाले बच्चों को इसके लिए अपने अभिभावकों से मंजूरी लेनी होगी। जबकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं पहले से सरकारी स्कूल में लग रही हैं। मालूम होकि पिछले साल 22 मार्च माह से ही शहर के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद हैं। स्कूल आने वाले बच्चों को केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए आना पड़ेगा। इसके साथ ही प्रशासक ने यह भी आदेश जारी कर दिया है कि प्रशासन की सलाहकार समिति की बैठक फरवरी माह के पहले सप्ताह बुलाई जाए, जिसमें साल 2021 में होने वाले विकास के कामों पर चर्चा की जाएगी। मालूम हो कि एक साल से इस कमेटी की बैठक भी नहीं हुई है। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने वार रूम की बैठक में बताया कि नवनियुक्त मेयर और उनकी टीम उनसे मिलने के लिए आ चुके हैं, जिन्हें प्रशासन की ओर से शहर के कामों को करवाने के लिए पूरा सहयोग देने की बात की गई है। उन्होंने कहा कि जो इस समय गारबेज सेग्रीगेशन का मुद्दा चल रहे हैं, उसे जल्द से जल्द सुलझाया जाए। इस समय डोर टू डोर गारबेज कलेक्टर्स का एक बड़ा वर्ग सेग्रीगेशन व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं। बैठक में प्रशासन के नए बने चीफ इंजीनियर सीबी ओझा को निर्देश दिए गए हैं। वह शहर में चल रहे प्रोजेक्ट्स की प्रेजेंटेशन बनाए। बैठक में डीसी बने बताया कि कोविड गाइडलाइन न मानने वालों के 38 हजार 206 लोगों के चालान हो चुके हैं। बैठक में सलाहकार ने शुक्रवार को नए मेयर के साथ हुई बैठक की भी जानकारी दी गई। जिसमें गांवों को जारी होने वाले फंड की भी जानकारी दी गई। बैठक में सलाहकार मनोज परिदा के अलावा गृह सचिव अरुण कुमार गुप्ता, नगर निगम कमिश्नर केके यादव और डीसी मनदीप बराड़ ने भी भाग लिया।

chat bot
आपका साथी