चंडीगढ़ के बस स्टैंड चौक पर ऑटो चालकों के बीच झड़प, पुलिस ने एक को राउंडअप किया

चंडीगढ़ के सेक्टर 43 बस स्टैंड चौक पर ऑटो चालकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की बात मारपीट तक पहुंच गई। घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौक पर पहुंची पैट्रोलिंग पार्टी एक व्यक्ति को राउंडअप कर थाने ले गई।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 09:35 AM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 09:35 AM (IST)
चंडीगढ़ के बस स्टैंड चौक पर ऑटो चालकों के बीच झड़प, पुलिस ने एक को राउंडअप किया
चंडीगढ़ के बस स्टैंड चौक पर ऑटो चालकों के बीच झड़प।

चंडीगढ़, जेएनएन। सेक्टर- 43 बस स्टैंड चौक पर देर रात ऑटो चालकों के बीच मामूली विवाद पर जमकर मारपीट हो गई। पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना पाकर पैट्रोलिंग ड्यूटी पर एरिया में तैनात कांस्टेबल अजय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद दो ऑटो चालक के बयान दर्ज करने के बाद रजत नाम के व्यक्ति को राउंडअप कर लिया गया। उसे पुलिस सेक्टर 43 बस स्टैंड चौकी लेकर गई।

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के लिए आसान नहीं होगा पंजाब से यूपी के बांदा तक 890 KM का सफर

जानकारी के अनुसार धनास के रहने वाले ऑटो चालक बलबीर सिंह ने बताया कि कुछ ऑटो चालक चौक के समीप सवारी के इंतजार में खड़े हुए थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने आकर नशा मांगना शुरू कर दिया। नशीला पदार्थ न मिलने पर वह दूसरे ऑटो चालकों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। इसके बाद यह विवाद दो पक्षों के बीच मारपीट में बदल गया।

यह भी पढ़ें: मुख्‍तार अंसारी केस: पंजाब सरकार पर विपक्ष का हमला, जेलमंत्री बोले-सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानेंगे

नशे के एंगिल पर पुलिस की जांच

मौके पर पहुंचे कांस्टेबल ने बताया कि उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से बस स्टैंड चौक के समीप मारपीट होने की सूचना मिली है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने भी नशे को लेकर विवाद होने का खुलासा किा है। उस एंगिल पर भी पुलिस की जांच चल रही है। हालांकि अभी तक नशे का मामला सामने नहीं आया था। कक

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में 1 अप्रैल से होंगे यह खास बदलाव, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर

यह भी पढ़ें: Chandigarh Nagar Nigam Vacancy: चंडीगढ़ नगर निगम में नौकरी का सुनहरा अवसर, 172 पदों पर निकली भर्ती; यहां लें पूरी जानकारी

 

यह भी पढ़ें: पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चे का ऐलान, जो किसान नेता चुनाव लड़ना चाहता है आंदोलन छोड़ दे

चंडीगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी