सीके नायडू ट्रॉफी में मेजबान और बिहार के लिए करो या मरो की स्थिति

मेजबान चंडीगढ़ और बिहार के बीच सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में वीरवार से खेले जाने वाले कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति होगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 09:25 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 09:25 PM (IST)
सीके नायडू ट्रॉफी में मेजबान और बिहार के लिए करो या मरो की स्थिति
सीके नायडू ट्रॉफी में मेजबान और बिहार के लिए करो या मरो की स्थिति

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : मेजबान चंडीगढ़ और बिहार के बीच सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में वीरवार से खेले जाने वाले कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति होगी। इस मैच के विजेता की अगले दौर में प्रवेश की राह आसान होगी जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी। 35 अंकों के साथ चंडीगढ़ 34 अंक बटोर चुकी बिहार की टीम से मात्र एक पायदान ऊपर है। टूर्नामेंट में चंडीगढ़ ने खेले अपने सात मैचों में पांच जीत जबकि दो मैच ड्रा खेले हैं। बिहार ने अपने सात मैचों में पांच मैच जीते हैं, जबकि दो मैच हारे हैं।

चंडीगढ़ के कोच अमित उनियाल ने टीम में फेरबदल किए हैं। रणजी कैंप से मोहम्मद अर्सलन खान को पुरानी टीम अंडर-23 में वापस बुला लिया है। जहां उनसे धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद लगाई जा रही है। टीम में तीन नए चेहरों का जगह दी गई है जिसमें अंडर-19 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके - युवराज चौधरी, सूर्य नारायण यादव और अक्षित राणा पर कोच और कप्तान लुबाना ने खासा विश्वास जताया है। इन नए चेहरों की एवज में मोनार्क गोयल, संचित साहू, रोहित धवन और तुषार जोशी को आराम दिया गया है। चंडीगढ़ की टीम

आयुष सिक्का, अमृत लुबाना (कप्तान), भागमेंदर लादेर, हर्षित सिंह, शिवांग सैनी, जगमीत सिंह, जगमीत सिंह, मनदीप सिंह, मोहम्मद अर्सलन खान, अक्षित राणा, निपुण पंडिता, युवराज चौधरी, संयम सैनी, तरनप्रीत सिंह, निखिल शर्मा और सूर्य नारायण यादव। बिहार की टीम

सचिन कुमार सिंह (कप्तान), बिपिन सौरभ, सकिबुल गनी, उत्कर्ष भास्कर, विभूति भास्कर, प्रनव कुमार सिंह, हर्ष कुमार, अभिषेक कुमार, विश्वजीत गोपाला, विकास कुमार झा, प्रशांत कुमार सिंह, पवन कुमार, अपूर्वा आनंद और सौरव सिंह।

chat bot
आपका साथी