चंडीगढ़ जीत के करीब, ओडिशा को 88 पर ढेर, मेजबान ने हासिल की 150 रन की बढ़त

सलामी बल्लेबाज तरनप्रीत सिंह और भागमेंदर सिंह लादेर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत सेक्टर-26 स्थित जीएमएसएस स्कूल में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन चंडीगढ़ ने ओडिशा के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 09:37 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 09:37 PM (IST)
चंडीगढ़ जीत के करीब, ओडिशा को 88 पर ढेर, मेजबान ने हासिल की 150 रन की बढ़त
चंडीगढ़ जीत के करीब, ओडिशा को 88 पर ढेर, मेजबान ने हासिल की 150 रन की बढ़त

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सलामी बल्लेबाज तरनप्रीत सिंह और भागमेंदर सिंह लादेर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत सेक्टर-26 स्थित जीएमएसएस स्कूल में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन चंडीगढ़ ने ओडिशा के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली है। मेहमान टीम को मात्र 88 रन पर ढेर कर मेजबान टीम ने 238 रन बनाए और 150 रन की बढ़त लेकर दिन का खेल खत्म होने तक ओडिशा की दूसरी पारी में 46 रन छह खिलाड़ी भी पवेलियन भेजे। लादेर ने झटके पांच विकेट

इससे पहले शुक्रवार को धुंध के चलते मैच करीब डेढ़ घंटा देरी से शुरू हुआ। ओडिशा ने सात विकेट के नुकसान पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया ही था कि मात्र एक रन जोड़कर चंडीगढ़ को दिन की पहली सफलता मनदीप सिंह ने हर्षित राठौड़ (7) के रूप में दिलाई। इसके बाद भागमेंदर लादेर ने श्यामासागर बल (23) को आउट किया। निपुण पंडिता ने प्रीत सिंह चौहान को 13 रन पर आउट कर ओडिशा की पूरी टीम 40वें ओवर में 88 रन पर ढेर कर दी। लादेर पारी के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 16 ओवर में 38 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जबकि मनदीप ने तीन, निपुण और हर्षित को एक-एक मिला। तरनप्रीत ने खेली शानदार 83 रन की पारी

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ की टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। छठे ओवर में राहुल चौधरी ने मोनार्क गोयल को दस के निजी स्कोर पर आउट कर चंडीगढ़ को झटका दिया। इसके बाद जगमीत सिंह 17 रन बनाकर आउट हुए। इस समय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 35 रन था। पिछले मैच में शतक जड़ चुके तरनप्रीत ने दूसरा छोर संभाले रखा और संयम सैनी के साथ स्कोर को 72 रन तक ले गए। 21वें ओवर में कार्तिक बिसवाल ने सैनी (17) का विकेट लिया। इसके बाद प्रीत सिंह ने लुबाना को 13 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। तरनप्रीत और भागमेंदर लादेर की जोड़ी ने 67 रन की साझेदारी निभाई। राहुल चौधरी ने शतक के करीब पहुंच रहे तरनप्रीत को 83 के स्कोर पर आउट किया। तरनप्रीत ने पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। तरनप्रीत के आउट होने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। संजीत साहू चार जबकि निपुण पंडिता 19 रन बनाकर आउट हुए। लादेर ने 45 रन की पारी खेली। राहुल चौधरी ने पुछल्ले बल्लेबाजों शिवांग सैनी (3) और मनदीप सिंह (0) को रन आउट कर 46वें ओवर तक पूरी टीम 238 रनों पर समेट दी। दूसरी पारी में भी लड़खड़ाई ओडिशा की पारी

दूसरी पारी में बैटिग करने उतरी ओडिशा की टीम को पारी के पहले ओवर में झटका लगा जब निपुण पंडिता ने अमृत खतुआ को शून्य पर आउट किया। अगले ही ओवर में मनदीप सिंह ने स्वास्तिक समल को भी शून्य पर आउट किया। पांचवे ओवर ने लादेर ने गेंद संभाली और राहुल चौधरी को दो रन पर आउट कर ओडिशा के खेमे में खलबली मचा दी जिससे की स्कोर तीन विकेट के नुकसान सात रन हो गया। इसके बाद मनदीप सिंह ने कार्तिक बिसवाल को एक रन पर चलता किया। लादेर शुभम शत्रुजीत, कप्तान लुबाना ने श्यामासागर बल पांच रन पर आउट किया। दिन का खेल खत्म होने तक ओडिशा बल्लेबाज सौरव गौडा के 25 नाबाद रन के साथ छह विकेट पर 46 रनों पर संघर्ष करता दिखा।

chat bot
आपका साथी