नगर काउंसिल जीरकपुर दूसरों को दे रहा नसीहत, खुद तोड़ रहा नियम

नगर काउंसिल जीरकपुर जहां पानी की बर्बादी व गंदगी फैलाने को लेकर दूसरे लोगों से जुर्माना अदा करता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:36 AM (IST)
नगर काउंसिल जीरकपुर दूसरों को दे रहा नसीहत, खुद तोड़ रहा नियम
नगर काउंसिल जीरकपुर दूसरों को दे रहा नसीहत, खुद तोड़ रहा नियम

जागरण संवाददाता, जीरकपुर : नगर काउंसिल जीरकपुर जहां पानी की बर्बादी व गंदगी फैलाने को लेकर दूसरे लोगों से जुर्माना अदा करता है। वहीं उनके खुद के दफ्तर में जगह-जगह गंदगी के ढेर व पानी बर्बाद हो रहा है। नगर काउंसिल को सफाई व्यवस्था कायम रखने के लिए लाखों रुपये का बजट हर साल पास होता है, लेकिन शहरवासियों को गंदगी व बदबू से निजात दिलाना तो दूर खुद नगर काउंसिल दफ्तर इससे मुक्त नहीं है। दफ्तर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, पानी की टंकियों से ओवरफ्लो हुआ पानी यूंही बर्बाद हो रहा है। हैरत की बात यह है कि दूसरों को नसीहत देने वाले अधिकारी खुद इस बिल्डिग में बैठते है फिर भी दफ्तर की हालत खस्ता बनी हुई है। जगह-जगह दीवारों में दरारें

बतानेयोग है कि करोड़ों रुपये की नगर काउंसिल की इमारत में नगर काउंसिल के ईओ, एमई व तहसीलदार दफ्तर हैं। पानी की लीकेज से जगह-जगह दीवारों में दरारें आ चुकी हैं और इमारत की हालत जर्जर हो चुकी है। इमारत के एक कोने में पानी की खाली बोतलें पड़ी है तो कहीं टस्टबीन भरे पड़े हैं, जिनसे हर तरफ बदबू आती रहती है। बदबू के चलते वहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है। वहां से आने-जाने के लिए नाक ढंकनी पड़ती है। वहीं, दूसरी ओर गले सड़े कूड़े से होने वाली बीमारियों का खतरा स्टाफ के साथ-साथ लोगों के सिर भी मंडरा रहा है। खुले पड़े हैं मीटर बॉक्स, पब्लिक टॉयलेट का बुरा हाल

नगर काउंसिल जीरकपुर के दफ्तर में आलम यह है कि यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यहां बिजली के मीटर के ढक्कन टूटे हुए हैं। बिजली की तारें बाहर निकल रही हैं। जिससे किसी को भी करंट लग सकता है। वहीं पब्लिक टॉयलेट का इतना बूरा हाल है कि बाथरुम में गंदगी भरी पड़ी है। जगह-जगह गुटखा-पान थूका हुआ है। अगर खुद नगर काउंसिल की बिल्डिंग का यह हाल है तो बाहर शहरवासियों के लिए सफाई व्यवस्था क्या होगी। शहर के साथ-साथ दफ्तर की सफाई के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। इसके लिए कूड़ा डालने के लिए डंप भी रखे गए हैं, लेकिन लोग डंप में कूड़ा डालने की बजाय बाहर बिखेर देते हैं। जिससे कई बार कर्मचारियों को समस्या होती है। पानी की लीकेज को भी जल्द दुरुस्त करवा दिया जाएगा।

-संदीप तिवाड़ी, ईओ नगर काउंसिल

chat bot
आपका साथी