शहर के कॉलेज अपने स्तर पर कर सकेंगे एडमिशन

शहर के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में खाली रह गई सीटों को अब कॉलेज अपने स्तर पर भर सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:45 PM (IST)
शहर के कॉलेज अपने स्तर पर कर सकेंगे एडमिशन
शहर के कॉलेज अपने स्तर पर कर सकेंगे एडमिशन

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शहर के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में खाली रह गई सीटों को अब कॉलेज अपने स्तर पर भर सकेंगे। तीन काउंसिलिग पूरी होने के बाद सेंट्रलाइज संकाय और नॉन सेंट्रलाइज संकाय की पांच हजार के करीब सीटें खाली रह गई हैं। इसे देखते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी कालेजों को अपने स्तर पर एडमिशन करने के आदेश जारी किए हैं। कालेज बीए के अलावा, सेंट्रलाइज संकाय बीकाम, बीबीए, बीएससी मेडिकल, नॉन मेडिकल से लेकर वोकेशनल संकाय में एडमिशन खुद कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि उच्चतर शिक्षा विभाग विभिन्न संकाय के तीन बार सेंट्रलाइज एडमिशन कर चुका है, जिसमें मेरिट के आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया गया है। रिजर्व कैटेगरी भी भरेगी सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स से

शहर के सभी कॉलेजों में सेंट्रलाइज और नॉन सेंट्रलाइज संकाय में रिजर्व कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए कुछ सीटें आरक्षित की जाती हैं। इसमें फ्रीडम फाइटर से लेकर सिगल गर्ल चाइल्ड, एससी, एसटी, ओबीसी के अलावा भूतपूर्व सैनिक कोटा और कुछ विशेष रोगों से पीड़ित रोगों के स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए सीटें आरक्षित की जाती हैं, लेकिन इस बार रिजर्व कैटेगरी की 40 फीसद सीटें भी तीन काउंसिलिग में भरी नहीं गई हैं। इसके बाद विभाग ने सभी कॉलेजों को उन सीटों पर सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को एडमिशन देने की अनुमति दी है। शहर के कॉलेजों में बीकॉम, बीबीए और बीसीए के लिए सबसे ज्यादा क्रेज रहता है। इस बार बीकॉम की 413 सीटें खाली रह गई हैं। इसी प्रकार से बीसीए की 163 और बीबीए की 102 सीट पर स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं। कॉलेज का नाम- बीकाम बीसीए बीबीए डीएवी 10 53 19 00 पीजीजीसी 11 20 04 08 पीजीजीसीजी 11 13 00 ---- एसजीजीएससी 26 51 17 19 एसजीजीएससी डब्ल्यू 26 73 17 ----- एसडी कॉलेज 32 53 35 18 एमसीएम डीएवी 36 54 18 12 पीजीजीसीजी 42 33 12 00 देव समाज फार वूमेन 45 43 35 12 पीजीजीसी 46 20 05 16 जीसीसीबीए-50 00 01 17

पहले आवेदन कर चुके स्टूडेंट्स को मिलेगी प्राथमिकता

कॉलेज अपने स्तर पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दे सकेंगे, लेकिन जिन स्टूडेंट्स ने पहली, दूसरी और तीसरी काउंसिलिंग में ऑनलाइन आवेदन किया है उन्हें एडमिशन में प्राथमिकता दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी