चिराग बने उलटफेर का शिकार, युवान नांदल ने दी मात

आइटीएफ व‌र्ल्ड टूर टेनिस जूनियर्स टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल्स में सुवान नांदल ने बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त चिराग दुहान को सीधे सेटों में 6-4 6-4 से मात देकर क्वाटर्र फाइनल में जगह बनाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:27 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:27 AM (IST)
चिराग बने उलटफेर का शिकार, युवान नांदल ने दी मात
चिराग बने उलटफेर का शिकार, युवान नांदल ने दी मात

जासं, चंडीगढ़ : आइटीएफ व‌र्ल्ड टूर टेनिस जूनियर्स टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल्स में सुवान नांदल ने बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त चिराग दुहान को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात देकर क्वाटर्र फाइनल में जगह बनाई। इस मैच के शुरू होने से पहले चिराग को विजेता माना जा रहा था, लेकिन युवान के धैर्य के सामने वो बेबस नजर आए। इस जीत के बाद युवान का आत्मविश्वास और बढ़ेगा। वही,ं सिगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल्स पुरुष कैटेगरी के मुकाबलों में निशांत डवास ने मानव जैन को 6-2, 6-3, सेबस्टियन (बेल्जियम) ने साहेब सोढ़ी (भारत) को 5-7, 6-4, 6-4, संजीत देविनेनी (यूएसए) ने कार्तिक परिहार (भारत) 6-4, 6-2, ध्रुव तंग्री ने दीप मुनीम को 6-3, 6-4, डेनिम यादव ने टोरस रावत को 6-2, 3-6, 6-4, आयुष पी. भट (यूएसए) ने अग्रिय यादव (भारत) को 6-0, 6-4 और अमन दहिया (भारत) ने न्यो वान डाइक (बेल्जियम) 6-1, 6-4 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में प्रवेश किया।

ग‌र्ल्स कैटेगरी में सानवी, वैष्णवी व श्रुति पहुंची क्वार्टर फाइनल में

ग‌र्ल्स कैटेगरी में खेले गए मुकाबलों में सारा देव ने सानवी अहलूवालिया को 6-3, 6-3, वैष्णवी अडकर ने नंदिनी दीक्षित को 6-2, 6-2, श्रुति अहलावत (भारत) ने कैमिलिया सैमेल ड्रूज (फ्रांस) को टाई ब्रेकर मुकाबले में 6-3, 7-6 (4) से हराया। वहीं, सुहिता मारूरी (भारत) ने नव्या वडलामुडी (यूएसए) को 4-6, 6-4, 6-0, रुतुजा चपलकर (यूएसए) ने अंजलि राठी (भारत) 6-3, 6-4, रेशमा मारूरी ने गार्गी पवार को 6-3, 6-2, रिया उबोवाजा ने हेतवे चौधरी को 6-2, 6-4 और संजना सिरीमल्ला ने दीपिका श्रीराम को 6-1, 6-0 हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

डब्ल्स ब्वॉयज और ग‌र्ल्स मुकाबलों के विजेता

निशांत डबास/चिराग दुहान ने रशिल खोसला/कार्तिक सक्सेना को 6-2, 6-2, देवव्रत नीलम (यूएसए)/साहेब सोढ़ी (भारत) ने अर्नव बिश्नोई/अनिरुद्ध संघ को 6-3, 6-4, आयुष पी. भट (यूएसए)/ अनारघा गांगुली (भारत) ने सार्थक अरोरा/आदित्य चौहान को 6-0, 6-2, सेगास्टियन कॉहैप (बेल्जियम)/न्यो वान डाइक (बेल्जियम) ने निथिलन एरिक/दीप मुनीम की जोड़ी को 6-3, 6-3 हराया। वहीं, लड़कियों की कैटेगरी में सारा देव/रिया उबोवाजा ने वान्या अरोरा/अनन्या धनखड़ को 6-0, 6-0, कश्मीरा मनोहर/लखन विश्वनाथ ने अमीना सलीबायेवा (यूएसए)/कैमिला समेल ड्रू•ा (फ्रांस) को 6-2, 3-6 (10-7), दीपिका श्रीराम/ आमी रेड्डी येलू ने श्रुति अहलावत/लक्ष्मी गौड़ा को 3-6, 6-3 (10-8), फ्लो हेलसेन (बेल्जियम)/ मिर्थे मोन्स (बेल्जियम) ने वैष्णवी अडकर/गार्गी पवार को 6-2, 5-7 (10-8) से हराया।

chat bot
आपका साथी