मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अग्रवाल समाज का मान बढ़ाया : कुलभूषण गोयल

हसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने पर हरियाणा के अग्रवाल बंधुओं ने मेयर और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर आभार व्यक्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:09 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:09 AM (IST)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अग्रवाल समाज का मान बढ़ाया : कुलभूषण गोयल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अग्रवाल समाज का मान बढ़ाया : कुलभूषण गोयल

जागरण संवाददाता, पंचकूला : हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने पर हरियाणा के अग्रवाल बंधुओं ने मेयर और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी मौजूद थे। मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अग्रवाल समाज का मान-सम्मान केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बढ़ाने का काम किया गया है। समाज के लोगों में उत्साह है और पूरे प्रदेश से लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। कुलभूषण गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक ही झटके में वर्षो पुरानी मांग को पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि अब हिसार से देश एवं विदेश जाने वाले लोगों को महाराजा अग्रसेन के बारे में जानकारी मिल सकेगी। हिसार एयरपोर्ट पर दुनिया भर से लोगों का आवागमन होगा, जिससे कुछ लोगों को महाराजा अग्रसेन के बारे में जानकारी होगी। जिन्हें नहीं पता होगा वे लोग भी महाराजा अग्रसेन के बारे में जानेंगे। गोयल ने कहा कि अग्रवाल बंधु हमेशा ही समाज के लिए दबे कुचले लोगों के उत्थान में जुटा है। कुलभूषण गोयल ने मांग की कि अग्रोहा को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए, अग्रोहा तक रेल लाइन का निर्माण कर ट्रेन चलाई जाए। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला प्रधान विजय अग्रवाल, पूर्व प्रधान तेजपाल गुप्ता, महासचिव प्रवीण गोयल, रोशन लाल जिदल, तेजपाल गुप्ता, मोती लाल जिदल, आनंद सिगला, विनय अग्रवाल, तेजपाल गुप्ता, सीबी गोयल, अमित जिदल, भीमसेन अग्रवाल, कुसुम कुमार गुप्ता, बीबी सिगल, शाम लाल बंसल, वीरेंद्र गर्ग, अनिल गोयल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी