बबला ने जिसे कहा हमारा कार्यकर्ता नहीं, उसे छाबड़ा और चावला ने कांग्रेस कार्यकर्ता बताया

कांग्रेस पार्षद दल के नेता दविदर सिंह बबला ने वीरवार को सदन की बैठक में मेयर रविकांत शर्मा से बहस करते हुए कहा था कि दमनप्रीत कांग्रेस का नेता नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:31 PM (IST)
बबला ने जिसे कहा हमारा कार्यकर्ता नहीं, उसे छाबड़ा और चावला ने कांग्रेस कार्यकर्ता बताया
बबला ने जिसे कहा हमारा कार्यकर्ता नहीं, उसे छाबड़ा और चावला ने कांग्रेस कार्यकर्ता बताया

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : कांग्रेस पार्षद दल के नेता दविदर सिंह बबला ने वीरवार को सदन की बैठक में मेयर रविकांत शर्मा से बहस करते हुए कहा था कि दमनप्रीत कांग्रेस का नेता नहीं है। अब कांग्रेस के ही दो बड़े नेता सुभाष चावला और प्रदीप छाबड़ा दमनप्रीत के समर्थन में आ गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला और पूर्व अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि दमनप्रीत कांग्रेस का पुराना कार्यकर्ता है। बता दें कि सेक्टर-22 में मेयर के ओपन एयर जिम के उद्घाटन समारोह में दमनप्रीत सिंह ने अपने तीन युवा साथियों के साथ विरोध किया था। सेक्टर-48 में भी जब प्रदर्शन हुआ था तब भी दमनप्रीत उस प्रदर्शन में शामिल थे, लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने दमनप्रीत सिंह का समर्थन करते हुए कहा है कि वह कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। छाबड़ा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि दमनप्रीत युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रह चुके हैं और उनका पूरा परिवार कांग्रेस का सदस्य है। मालूम हो कि पुलिस दमनप्रीत को प्रदर्शनों के दौरान राउंडअप भी कर चुकी है। ऐसे में दमनप्रीत को लेकर कांग्रेस के नेता आपस में उलझ गए हैं। जहां कांग्रेस पार्षद दल के नेता दविदर सिंह बबला कह रहे हैं कि दमनप्रीत का कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है, जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा दमनप्रीत को कांग्रेस का नेता बता रहे हैं। छाबड़ा का कहना है कि दमनप्रीत उनके कार्यकाल में भी कई प्रदर्शनों में शामिल हो चुका है। शुक्रवार को सदन की बैठक में मेयर रविकांत शर्मा ने कांग्रेसी पार्षदों को कहा था कि उनकी पार्टी दमनप्रीत पर कार्रवाई करे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा का कहना है कि वह दमनप्रीत के साथ हैं और दमनप्रीत को जहां भी उनकी जरूरत पड़ेगी वह जाएंगे। चावला का कहना है कि दमनप्रीत युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। चल रहा विवाद

मालूम हो कि इस समय कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला और पूर्व अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा के बीच विवाद भी चल रहा है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला का कहना है कि दमनप्रीत कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं उनका कहना है कि शायद दविदर सिंह बबला को इसकी जानकारी नहीं है कि दमनप्रीत युवा कांग्रेस के पदाधिकारी रह चुके हैं। चावला का कहना है कि दमनप्रीत ही नहीं उनके कई और दूसरे नेता भी हैं जो किसान आंदोलन के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। चावला ने यह भी कहा है कि शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शनों में शामिल होने में किसी भी कांग्रेसी नेता को कोई मनाही नहीं है और दमनप्रीत ने भी कोई हिसा नहीं की है।

chat bot
आपका साथी