चंडीगढ़ में 25 से 90 लाख रुपये में मकान खरीदने का मौका, 79 मकान बेचने के लिए CHB ने निकाला टेंडर

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने 79 फ्री होल्ड बेस मकान बेचने का ई-टेंडर निकाला है। 17 मई से 31 मई तक इन मकानों के लिए कोई भी ई टेंडर के जरिए अपनी बिड जमा करवा सकता है। चंडीगढ़ और इससे बाहर की कोई भी नागरिक इसमें हिस्सा ले सकते हैं

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 02:19 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 02:19 PM (IST)
चंडीगढ़ में 25 से 90 लाख रुपये में मकान खरीदने का मौका, 79 मकान बेचने के लिए CHB ने निकाला टेंडर
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने मकान बेचने के लिए टेंडर निकाला है।

चंडीगढ़, जेएनएन। सिटी ब्यूटीफुल में रहने का ख्वाब देख रहे हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में ऐसे लोगों के लिए 79 फ्री होल्ड बेस मकान बेचने का ई-टेंडर निकाला है। 17 मई से 31 मई तक इन मकानों के लिए कोई भी ई टेंडर के जरिए अपनी बिड जमा करवा सकता हैं। 1 जून को सेक्टर 9c चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के ऑफिस में टेंडर बिड खोली जाएंगी l इन सभी मकानों के लिए बोर्ड में रिजर्व प्राइस तय कर रखे हैं। खास बात यह है कि चंडीगढ़ और इससे बाहर की कोई भी नागरिक इसमें हिस्सा ले सकते हैं। एनआरआइ भी मकान खरीदने के लिए बोली दे सकते हैं। जिनके पास पहले से अपना मकान है वह भी इसका हिस्सा बन सकते हैंl चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की वेबसाइट पर इन मकानों का रिजर्व प्राइस और बाकी की जानकारी अपलोड कर दी गई है। यहां से कोई भी इसे देख सकता है l

मीडियम इनकम ग्रुप कैटेगरी के सबसे ज्यादा मकान

मीडियम इनकम ग्रुप कैटेगरी के लिए सबसे अधिक मकान इस ईटेंडर में शामिल किए गए हैं यह सभी मकान सेक्टर 51 में स्थित हैं जिनका रिजर्व प्राइस 82 लाख के आसपास तय किया गया है इसके अलावा थ्री बैडरूम फ्लैट 86 लाख के आसपास रिजर्व प्राइस में रखा गया है वन बैडरूम फ्लैट 40 लाख के आसपास और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का फ्लैट 24 से 2500000 रुपए के आसपास रिजर्व प्राइस में ई टेंडर के लिए तय किया गया है l

6 हाईएस्ट बोली दाता नहीं आई पैसे जमा करवाने

आपको बता दें कि अप्रैल में भी चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने 105 ऐसे फ्रीहोल्ड बेस मकान के लिए टेंडर निकाला था जिसमें से 36 मकानों को बोर्ड ने सबसे अधिक बोली देने वाले लोगों को बेचा था और उन्हें 5 दिनों के अंदर निर्धारित राशि जमा कराने के लिए कहा था लेकिन इनमें से 6 सबसे अधिक पोली देने वाले आवेदक यह राशि जमा नहीं करवाने पहुंचे के बाद अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट के तौर पर जमा दो ₹200000 की राशि इनकी जप्त कर ली गई है और बोर्ड में इन 6 मकानों को भी दोबारा से ई टेंडर प्रक्रिया में शामिल कर लिया है l बाकी 30 बोली दाताओं ने निर्धारित राशि को जमा करवा दिया है जिसके बाद मकान को इन्हें सौंपने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है l

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी