सीएचबी इस सप्ताह जारी करेगा प्रापर्टी बेचना के लिए ई-टेंडर

अगर आप चंडीगढ़ हाउसिग बोर्ड (सीएचबी) की प्रॉपर्टी खरीदने से पहले चूक गए तो कोई बात नहीं आपके लिए दोबारा पसंद की प्रापर्टी खरीदने का अच्छा मौका है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:28 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:28 PM (IST)
सीएचबी इस सप्ताह जारी करेगा प्रापर्टी बेचना के लिए ई-टेंडर
सीएचबी इस सप्ताह जारी करेगा प्रापर्टी बेचना के लिए ई-टेंडर

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : अगर आप चंडीगढ़ हाउसिग बोर्ड (सीएचबी) की प्रॉपर्टी खरीदने से पहले चूक गए, तो कोई बात नहीं आपके लिए दोबारा पसंद की प्रापर्टी खरीदने का अच्छा मौका है। सीएचबी एक बार फिर से बड़े स्तर पर प्रॉपर्टी की ऑक्शन करने जा रहा है। रेजिडेंशियल और कामर्शियल केटेगरी की 161 अलग-अलग प्रॉपर्टी की ऑक्शन बोर्ड करने जा रहा है। ई-टेंडर के जरिए ही यह प्रॉपर्टी बेची जाएगी। इसी सप्ताह इस ई-टेंडर के पब्लिक नोटिस जारी किया जाएगा। सबसे अधिक 113 कामर्शियल साइट

इस बार जो ई-टेंडर जारी होगा इसमें कामर्शियल केटेगरी की प्रॉपर्टी सबसे अधिक होगी। कामर्शियल केटेगरी की लीज होल्ड बेस 113 प्रापर्टी को बेचा जाएगा। वहीं, रेजिडेंशियल केटेगरी की लीज और फ्री होल्ड दोनों केटेगरी की प्रॉपर्टी शामिल होगी। इसमें लीज होल्ड रेजिडेंशियल 27 प्रापर्टी होगी और फ्री होल्ड रेजिडेंशियल 19 प्रापर्टी शामिल होगी। इस ई-टेंडर में भी रिजर्व प्राइज रिवाइज्ड रेट के आधार पर ही रखा गया है।

20 फीसद तक रिजर्व प्राइज में कटौती

रेजिडेंशियल लीज होल्ड केटेगरी में 10 तो कामर्शियल लीज होल्ड केटेगरी में 20 फीसद की कटौती के साथ ही इसे तय किया गया है। दोनों में ही कटौती के बाद रिजर्व प्राइज रखा गया है। बोर्ड को इस ई-टेंडर में उम्मीद है कि बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी इस बार भी बिकेगी। हालांकि पिछले ई-टेंडर में वैसा रुझान देखने को नहीं मिला। पिछले ई-टेंडर में 191 प्रॉपर्टी शामिल की गई थी, लेकिन इनमें से केवल 32 को बेचने में ही सफलता मिली थी। फेस्टिवल सीजन को भुनाने की तैयारी

अभी फेस्टिवल सीजन का दौर चल रहा है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इसको देखते हुए सीएचबी ने भी दोबारा से ई-टेंडर जारी करने की तैयारी कर ली है। इन तीनों केटेगरी की प्रॉपर्टी संबंधी डिटेल तक ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। कोई भी व्यक्ति रिजर्व प्राइज, लोकेशन और केटेगरी संबंधी जानकारी वेबसाइट से ले सकता है। कुछ चुनिदा प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइज

लीज होल्ड कामर्शियल साइट

एरिया केटेगरी रिजर्व प्राइज

मनीमाजरा कन्वीनियंट शॉप 31.52

मनीमाजरा बिग बूथ 50.98

सेक्टर-40 सर्विस बूथ कॉर्नर 34 रेजिडेंशियल लीज होल्ड

एरिया केटेगरी रिजर्व प्राइज

सेक्टर-39 एचआईजी 94.86

सेक्टर-40ए ईडब्ल्यूएस 18.77

मनीमाजरा केटेगरी-4 48.79 रेजिडेंशियल फ्री होल्ड

एरिया केटेगरी रिजर्व प्राइज

सेक्टर-38वेस्ट ईडब्ल्यूएस 24

सेक्टर-51 एमआईजी 90

सेक्टर-63 वन बेडरूम 44 नोट: सभी आंकड़े लाख में हैं।

chat bot
आपका साथी