सीएचबी ने 222 रेजिडेंशियल-कामर्शियल प्रॉपर्टी बेचने का ई-टेंडर किया जारी

फ्री होल्ड रेजिडेंशियल प्रापर्टी बेचने में सफलता हासिल करने के बाद अब चंडीगढ़ हाउसिग बोर्ड (सीएचबी) ने लीज होल्ड रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल दोनों केटेगरी की 222 प्रापर्टी के लिए ई-टेंडर जारी कर दिया है। इनमें सबसे अधिक 156 लीजहोल्ड कॉमर्शियल केटेगरी की प्रापर्टी और 11 लीजहोल्ड बेसिस रेजिडेंशियल के लिए 30 जून तक बिड सब्मिट कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:03 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:03 AM (IST)
सीएचबी ने 222 रेजिडेंशियल-कामर्शियल प्रॉपर्टी बेचने का ई-टेंडर किया जारी
सीएचबी ने 222 रेजिडेंशियल-कामर्शियल प्रॉपर्टी बेचने का ई-टेंडर किया जारी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : फ्री होल्ड रेजिडेंशियल प्रापर्टी बेचने में सफलता हासिल करने के बाद अब चंडीगढ़ हाउसिग बोर्ड (सीएचबी) ने लीज होल्ड रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल दोनों केटेगरी की 222 प्रापर्टी के लिए ई-टेंडर जारी कर दिया है। इनमें सबसे अधिक 156 लीजहोल्ड कॉमर्शियल केटेगरी की प्रापर्टी और 11 लीजहोल्ड बेसिस रेजिडेंशियल के लिए 30 जून तक बिड सब्मिट कर सकते हैं। जबकि 55 फ्री होल्ड रेजिडेंशियल प्रापर्टी के बिड सब्मिट करने की अंतिम तिथि पांच जुलाई है। अंतिम तिथि से अगले दिन बिड खोली जाएंगी। गूगल मैप के जरिये देख सकेंगे लोकेशन

इन सभी प्रापर्टी को खरीदने के लिए जो भी रूचि रखते हैं वह गूगल मैप लोकेशन के जरिए मौके पर पहुंच इंस्पेक्शन कर सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर प्रापर्टी के रिजर्व प्राइज, लोकेशन और नोटिफिकेशन संबंधी सभी जानकारी दी गई है। इंस्पेक्शन के लिए अलग-अलग दिन भी निर्धारित किए गए हैं। सभी का रिजर्व प्राइज अलग-अलग तय किया गया है। मनीमाजरा में सबसे अधिक 80 कॉमर्शियल केटेगरी की प्रापर्टी बेची जा रही हैं। इनमें बूथ और कन्वीनियंट शॉप शामिल हैं। बाकी प्रापर्टी दूसरी जगहों पर हैं। जिसके पास पहले से प्रापर्टी है वह भी खरीद सकता है

इन सभी मकानों के लिए बोर्ड में रिजर्व प्राइज तय कर रखे हैं। खास बात यह है कि चंडीगढ़ और इससे बाहर के कोई भी नागरिक इसमें हिस्सा ले सकते हैं। एनआरआई भी मकान खरीदने के लिए ई-टेंडर में बिड जमा करा सकते हैं। जिनके पास पहले से अपना मकान है वह भी इसका हिस्सा बन सकते हैं। ई-टेंडर के माध्यम से बेचे 50 मकान

इससे पहले बोर्ड ने ई-ऑक्शन से कई बार प्रापर्टी बेचने का प्रयास किया। लेकिन किसी ने रूचि नहीं दिखाई। फिर ई-टेंडर से बेचना शुरू किया। शुरुआत फ्री होल्ड बेसिस प्रापर्टी से की। पहली ही ई-ऑक्शन में 105 में से 30 मकान बेच दिए। दूसरे ई-टेंडर में 79 में से 26 मकान बेचे गए। तीसरा ई-टेंडर 55 मकानों के लिए निकाला गया। कॉमर्शियल लीजहोल्ड प्रापर्टी रिजर्व प्राइज

केटेगरी स्थान कवर्ड एरिया रिजर्व प्राइज

कन्वीनियंट शॉप मनीमाजरा 124.24 31.26 लाख

स्मॉल बूथ मनीमाजरा 136.125 34.27 लाख

कन्वीनियंट शॉप मनीमाजरा 189.565 47.71 लाख

बड़ा बूथ मनीमाजरा 204.187 51.39 लाख

कॉर्नर स्मॉल बूथ मनीमाजरा 393 97.99 लाख

सर्विस बूथ सेक्टर-40ए 194 48.93 लाख

बे शॉप बेसमेंट सहित कजहेड़ी 675 2.13 करोड़

रेजिडेंशियल लीजहोल्ड प्रापर्टी

केटेगरी स्थान कवर्ड एरिया रिजर्व प्राइज

एचआईजी सेक्टर-39 1732.57 1.5 करोड़

एमआईजी सेक्टर-38 1060 64 लाख

एलआईजी सेक्टर-47सी 375.11 22.82 लाख

ईडब्ल्यूएस सेक्टर-52 367.28 22.34 लाख

chat bot
आपका साथी