सीएचबी अलाटी अब देख सकते हैं लाइव एकाउंट स्टेटमेंट

चंडीगढ़ हाउसिग बोर्ड के अलाटी अब अपने एकाउंट की लाइव स्टेटमेंट जेनरेट कर सकते हैं। मकान की लाइसेंस फीस ग्राउंड रेंट पेड लेट पेमेंट पर पेनल्टी और बैलेंस संबंधी रियल टाइम जानकारी मिल जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:40 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:40 PM (IST)
सीएचबी अलाटी अब देख सकते हैं लाइव एकाउंट स्टेटमेंट
सीएचबी अलाटी अब देख सकते हैं लाइव एकाउंट स्टेटमेंट

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

चंडीगढ़ हाउसिग बोर्ड के अलाटी अब अपने एकाउंट की लाइव स्टेटमेंट जेनरेट कर सकते हैं। मकान की लाइसेंस फीस, ग्राउंड रेंट पेड, लेट पेमेंट पर पेनल्टी और बैलेंस संबंधी रियल टाइम जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए सीएचबी ने वेबसाइट पर यह विकल्प दिया है। सीएचबी की वेबसाइट पर स्माल फ्लैट केटेगरी के सभी 17000, अफोर्डेबल रेंटल स्कीम के 1700 और कॉमर्शियल केटेगरी के 4500 अलाटी की डिटेल दी गई है। यहां की लाइव एकाउंट स्टेटमेंट शुरू

नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) के सहयोग से सेक्टर-63 सीएचबी हाउसिग स्कीम, सेक्टर-49 सीएचबी हाउसिग स्कीम और सेक्टर-51 ए हाउसिग स्कीम के लिए अभी यह सुविधा शुरू कर दी गई है। सेक्टर-51ए में केटेगरी-2 के 616, केटेगरी-1 में 336 और 160 टू बेड रूम फ्लैट, 13 मकान केटेगरी-1 सेक्टर-51 और 51 मकान केटेगरी-2 सेक्टर-51ए के हैं। अब यह सभी लाइव स्टेटमेंट के जरिए अपने आउटस्टेँडिग ड्यूज देख सकते हैं। रेजिडेंशियल फ्लैट की जानकारी वेबसाइट पर

सभी रेजिडेंशियल फ्लैट्स का पेमेंट्स संबंधी सभी डाटा सीएचबी की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है। अब कोई भी फ्लैट अलॉटमेंट से अब तक की सभी फीस पेमेंट संबंधी जानकारी देख सकता है। अगर किसी तरह का कोई विरोधाभास है तो पेमेंट रसीद के साथ एकाउंट ऑफिसर से संपर्क कर सकते हैं। इतना ही नहीं अब अलाटी पेनल्टी, इंटरेस्ट और टोटल आउटस्टैंडिग की जानकारी एकाउंट स्टेटमेंट से ले सकता है। बिना किसी चार्ज के सीएचबी पहले ही ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा अलाटियों का दे रहा है। अब लाइव एकाउंट स्टेटमेंट की सुविधा भी शुरू की गई है। इससे अलाटी अपनी पेमेंट, पेनल्टी और आउटस्टेंडिग वेबसाइट पर चैक कर सकते हैं।

- यशपाल गर्ग, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, सीएचबी।

chat bot
आपका साथी