सीएम पद संभालने के बाद चरणजीत सिंह चन्‍नी ने शुरू की प्रशासनिक फेरबदल, 11 आइएएस अफसरों के तबादले

Punjab Officers Transfer पंजाब में मुख्‍यमंत्री पद संभालने के साथ ही चरणजीत सिंह चन्‍नी ने राज्‍य में प्रशासनिक फेरबदल शुरू कर दिया है। उन्‍होंने मंगलवार को 11 आइएएस अफसरों के तबादले किए हैं। आगे भी और तबादले की संभावना है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:54 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 12:14 PM (IST)
सीएम पद संभालने के बाद चरणजीत सिंह चन्‍नी ने शुरू की प्रशासनिक फेरबदल, 11 आइएएस अफसरों के तबादले
पंजाब में 11 आइएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। (सांकेतिक फोटो)

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब में नए मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी के कार्यभार संभालाने के साथ प्रशासनिक परिवर्तन शुरू हो गए हैं। मुख्‍यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के एक बार ही मंगलवार को चरणजीत सिंह चन्‍नी ने 11 आइएसएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।  इससे पहले सीएम ने सोमवार को सीनियर आइएएस अधिकारी हुसनलाल को अपना प्रधान सचिव बनाया था।

चरणजीत सिंह चन्‍नी सरकार ने मंगलवार सुबह 11 आइएएस अफसरों के तबादले किए। गुरकीरत कृपाल को  खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सेक्रेटरी बनाए गए हैं। तेजवीर को इन्वेस्टमेंट प्रमोशन के सेक्रेटरी बनाया गया है। इसके साथ ही आगे और प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के तबादले की संभावना है।

पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी करके नौ आइएएस अफसरों और दो पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इन तबादलों में मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री आफिस के अफसरों के बदलने की झलक साफ तौर पर नजर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रिंसिपल सेक्रेटरी तेजवीर सिंह को इंडस्ट्रीज विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाया गया है साथ में उनके पास इन्वेस्टमेंट प्रमोशन और प्रिंसिपल सेक्रेटरी इन्फॉरमेशन टेक्नॉलाजी का चार्ज भी रहेगा। पहले यह महकमा हुसनलाल के पास थे जो नए मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी बन गए हैं।

इसी तरह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में लगाए गए राहुल तिवारी की जगह गुरकीरत कृपाल सिंह को भेजा गया है। केंद्र से डेपुटेशन से लौटे दिलीप कुमार को साइंस एंड टेक्नालॉजी विभाग का प्रमुख सचिव लगाया गया है। उनके पास 'तंदुरुस्त पंजाब' के डायरेक्टर और प्रिंसिपल सेक्रेटरी इप्लॉयमेंट जेनरेशन का चार्ज भी रहेगा। कमल किशोर यादव को लोक संपर्क विभाग का सचिव लगाया गया है। साथ ही उनके पास मुख्यमंत्री के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी का चार्ज भी रहेगा।

मोहम्मद तैयब को वक्फ बोर्ड का सीईओ लगाया गया है। उनके पास डायरेक्टर खजाना का चार्ज पहले की तरह ही रहेगा। सुमित जारंगल लोक संपर्क विभाग के नए डायरेक्टर होंगे। इशा मोहाली की नई डीसी होंगी। वह गिरीश दयालन की जगह लेंगी जो पूर्व सरकार में कैप्टन अमरिंदर सिंह के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार के करीबी अधिकारियों में से एक थे।

हरप्रीत सिंह सूदन को उनके पुराने महकमों के साथ साथ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन विभाग में अतिरिक्त सीईओ लगाया गया है। शौकत अहमद को मुख्यमंत्री का एडिश्नल प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाया गया है। अनिल गुप्ता डिप्टी सेक्रेटरी पर्सोनल होंगे।

इन अफसरों के लिए हुए तबादले-

- तेजवीर सिंह (आइएएस)- प्रिंसिपल सेक्रेटरी इनवेस्टमेंट प्रमोशन बनया गया है। इसके अतिरिक्त, प्रिंसिपल सेक्रेटरी इंडस्ट्री और कामर्स, प्रिंसिपल सेक्रेटरी इंफार्मेशन टेक्नोलोजी।

- दिलीप कुमार (आइएएस) - प्रिंसिपल सेक्रेटरी साइंस एंड टेक्नोलाजी एंड एनवायरनमेंट। इसके अलावा मिशन डायरेक्टर तंदरुस्त पंजाब। प्रिंसिपल सेक्रेटरी एंप्लायमेंट जेनरेशन एंड ट्रेनिंग

- गुरकीरत कृपाल सिंह (आइएएस)- सेक्रेटरी फूड सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स, इसके अलावा सेक्रेटरी डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर।

- कमल किशोर यादव (आइएएस) - सेक्रेटरी इंफार्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन, इसके अलावा स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी को चीफ मिनिस्टर पंजाब। अभी तक इंफार्मेशन कम पब्लिक रिलेशन विभाग में कमिश्नर कम डायरेक्टर थे।

- मो. तैयब (आइएएस) - चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर पंजाब वक्फ बोर्ड। शौकत अहमद पारे का स्थान लेंगे।

- सुमित जारंगल (आईएएस)- डायरेक्टर इंफार्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन। कमल किशोर यादव का स्थान लेंगे।

-श्रीमती ईशा (आईएएस)- डीसी एसएएस नगर (मोहाली), गिरीश दयालन का स्थान लेंगी।

- हरप्रीत सिंह सूदां (आइएएस) - इनवेस्‍टमेंट प्रमोशन।

- शौकत अहमद पारे- एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी, सीएम पंजाब।

- मनकंवल सिंह चाहल (पीसीएस) - डिप्टी प्रिंसिपल सेक्रेकटरी, सीएम पंजाब।

- अनिल गुप्ता (पीसीएस) - कार्मिक विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी।

chat bot
आपका साथी