पुटा में बदलाव जरूरी, हर मुद्दे का निकालेंगे हल : प्रो. मनु शर्मा

पंजाब यूनिवर्सिटी में 28 अक्टूबर को होने वाले पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पुटा) चुनाव में जीत के लिए अशोक गोयल और वीसी ग्रुप के बीच जीत के लिए घमासान जारी है। दोनों ही ग्रुप में प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं। सोमवार को प्रो. मनु शर्मा और प्रो. कश्मीर सिंह ग्रुप ने अपनी टीम का मेनीफेस्टो जारी कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:48 PM (IST)
पुटा में बदलाव जरूरी, हर मुद्दे का निकालेंगे हल : प्रो. मनु शर्मा
पुटा में बदलाव जरूरी, हर मुद्दे का निकालेंगे हल : प्रो. मनु शर्मा

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी में 28 अक्टूबर को होने वाले पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पुटा) चुनाव में जीत के लिए अशोक गोयल और वीसी ग्रुप के बीच जीत के लिए घमासान जारी है। दोनों ही ग्रुप में प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं। सोमवार को प्रो. मनु शर्मा और प्रो. कश्मीर सिंह ग्रुप ने अपनी टीम का मेनीफेस्टो जारी कर दिया। जिसमें पीयू कैंपस शिक्षकों से जुड़े कई बड़े-बड़े वादे किए गए हैं, तो दूसरी तरफ मौजूदा पुटा की नाकामियों को लेकर जमकर हमले बोले हैं। मेनीफेस्टो जारी करते हुए प्रो. मनु शर्मा ने कहा कि पीयू कार्यकारिणी में अब बदलाव समय की मांग है। उन्होंने कहा कि उनके मेनीफेस्टो में दिए हर मुद्दे को पीयू प्रशासन से समयसीमा के भीतर पूरा करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने मेनीफेस्टो में पीयू कैंपस में हिसक माहौल से लेकर डेंटल कॉलेज में शिक्षकों की प्रमोशन, कैस प्रमोशन, पीयू को सेंट्रल फंडिग करवाना, सीनेट गवर्नेस रिफा‌र्म्स, शिक्षकों की पास्ट सर्विस का लाभ, शिक्षकों को समय पर वेतन, पेंशन और कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधाओं के मुद्दों को रखा है। इस बार पुटा चुनाव में प्रो. मनु शर्मा प्रेसिडेंट, डा. इकरीत सिंह बल वाइस प्रेसिडेंट, डा. कश्मीर सिंह सेक्रेटरी, डा. शिवानी शर्मा ज्वाइंट सेक्रेटरी और डा. सुच्चा सिंह ट्रेजरर की पोस्ट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। प्रो. मनु शर्मा ग्रुप से इस बार अन्य पदों के लिए डा. दीप्ति गुप्ता, डा. गौरव गौड़, डा. नीरज कुमार सिंह, डा. प्रियतोष, डा. एएन सिंह, बलराम सूदन, डा. सुमन मोर, विजय पाल सिंह, डा. अनिल कुमार, डा. अनुपम बाहरी, डा. गुरमीत सिंह और डा. मिटो रत्न भी विभिन्न पदों के लिए चुनावी मैदान में हैं।

chat bot
आपका साथी