चंडीगढ़ के स्टार गोल्फर करनदीप कोचर कोरोना पॉजिटिव, खुद Tweet कर दी जानकारी

चंडीगढ़ के इंटरनेशनल गोल्फर करनदीप कोचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया। उन्हें हल्के बुखार की शिकायत थी जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:15 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:15 AM (IST)
चंडीगढ़ के स्टार गोल्फर करनदीप कोचर कोरोना पॉजिटिव, खुद Tweet कर दी जानकारी
चंडीगढ़ के स्टार गोल्फर करनदीप कोचर की फाइल फोटो।

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ के इंटरनेशनल गोल्फर करनदीप कोचर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात का खुलासा करनदीप कोचर ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से किया। कोचर ने लिखा कि मैंने सुबह कोरोना टेस्ट करवाया था, जिससे मुझे कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली। मैं सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं और मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। अभी मैं घर से बाहर नहीं जा रहा हूं और मैं खुद को जल्द स्वस्थ करने के लिए उत्साहित हूं। सच में इस वायरस (कोविड -19) से खुद को बचाकर रखें।

वहीं करन कोचर के दादा जीएस कोचर ने बताया करनदीप कोचर रोजाना चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में प्रेक्टिस करने जाते थे, लेकिन दो तीन दिन पहले चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में तीन से चार लोग कोरोना संक्रमित मिले। मेरे ख्याल से करन भी उनके संपर्क में आए होंगे। उन्हें तीन से बुखार आ रहा था, जिसके बाद हमने टेस्ट करवाया। अभी करन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वह चैंपियन हैं और जल्द कोरोना को हराकर गोल्फ क्लब में आएंगे।

जीव मिल्खा सिंह इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट के थे चैंपियन

बता दें करनदीप कोचर बेहतरीन गोल्फर है। पिछले साल चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में आयोजित जीव मिल्खा सिंह इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब भी करनदीप कोचर ने जीता था। करनदीप ने इससे पहले साल 2018 खिताब के लिए इस टूर्नामेंट का प्लेऑफ खेला था। जिसमें कोचर को चिक्कारंगप्पा से हार मिली थी। इससे पहले पिछले साल चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में आयोजित टाटा स्टील पीजीटीआइ चैंपियनशिप में करनदीप कोचर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप पॉजीशन हासिल की थी। 

यह कोचर के नाम पीजीटीआइ रिकार्ड

करनदीप कोचर इससे पहले तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने 17 वर्ष की उम्र में कोलकाता के टालीगंज क्लब में आयोजित पीजीटीआइ प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप को जीत कर नया इतिहास रच दिया था। कोचर पीजीजीआइ में खिताब जीतने वाले सबसे युवा और पहले एमेच्योर बने थे। कोचर ने 17 साल पांच महीने की उम्र में पीजीजीआइ में कोई खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे। उन्होंने चंडीगढ़ के गोल्फर शुभांकर शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा था। शुभांकर शर्मा ने साल 2014 में कोच्चि में 17 साल और आठ महीने की उम्र में खिताब जीता था।

chat bot
आपका साथी