चंडीगढ़ में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-22 की घोषणा, तीन दिवसीय टूर्नामेंट 28 अगस्त से होगा शुरू

चयनकर्ताओं ने 60 खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट किया था जिसके बाद चार टीमें - प्लाजा जोन सुखना जोन रोज जोन और राॅक जोन बनाई गई। तीन दिवसीय टूर्नामेंट 28 अगस्त से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट से लड़कियां अपने आगामी टूर्नामेंट सफर का आगाज करेंगे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 11:58 AM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 11:58 AM (IST)
चंडीगढ़ में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-22 की घोषणा, तीन दिवसीय टूर्नामेंट 28 अगस्त से होगा शुरू
तीन दिवसीय टूर्नामेंट 28 अगस्त से शुरू होगा।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। यूनियन टेरिटरी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) ने महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-22 की घोषणा करते हुए सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में ट्राफी का अनावरण किया है। इसी दौरान टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी चार टीमों की जर्सियों का भी लोकार्पण यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने किया। टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए टंडन ने बताया कि गत दिनों संपन्न हुये ट्रायल्स के आधार पर चयनकर्ताओं ने 60 खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट किया था। इसके बाद 4 टीमें - प्लाजा जोन, सुखना जोन, रोज जोन और राॅक जोन बनाई गई। तीन दिवसीय टूर्नामेंट 28 अगस्त से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट से लड़कियां अपने आगामी टूर्नामेंट सफर का आगाज करेंगी। यूटीसीए ने सभी लड़कियों को आने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी।

कप्तान अमनजोत कौर की अगुआई में प्लाजा जोन टीम मुस्कान, शिवानी ठाकुर, कुमार शिबी, सिमरनजीत कौर जोहल, रमीजा आदि के साथ उतरेंगी। इसके कोच महेश गुप्ता होंगे जबकि नंदिनी शर्मा सुखना जोन टीम की कप्तानी करेंगी जिसमें करणवीर कोचिंग देंगे। इसमें मोनिका पांडेय, शिवांगी यादव, ज्योति यादव, मनीशा बधन, मेहूल आदि को स्थान दिया गया है।

टूर्नामेंट में तीसरी टीम रोज का नेतृत्व रजनी देवी करेगी जिसमें उनका साथ पारुल सैनी, प्रिंयका गुलेरिया, ज्योति, एकनूर कौर आदि प्लेयर्स देंगें। अमित उनियाल कोच के रूप में टीम को अपनी सेवाएं देंगें। टूर्नामेंट की अंतिम टीम राॅक जोन में काशवी गौतम को कप्तानी सौंपी गई है। इनकी टीम में पारुषि प्रभाकर, पलक, सराह, महक राणा, शिवाली आदि शामिल हैं। दीपक लौटिया टीम के कोच होंगें। टंडन ने बताया कि टूर्नामेंट के आधार पर चयनकर्ताओं द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीस खिलाड़ियों का कैंप आयोजित किया जायेगा। इसके बाद श्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों का एक दल आगामी टूर्नामेंट के लिए चयनित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी