Chandigarh Weather update : चंडीगढ़ में देर रात तेज आंधी के बाद जोरदार बारिश, गर्मी से मिली राहत

दिनभर खिली तेज धूप से परेशान लोगों ने देर रात राहत की सांस ली।अगले तीन दिनों में शहर में अच्छी बारिश की संभावना है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:14 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:18 AM (IST)
Chandigarh Weather update : चंडीगढ़ में देर रात तेज आंधी के बाद जोरदार बारिश, गर्मी से मिली राहत
Chandigarh Weather update : चंडीगढ़ में देर रात तेज आंधी के बाद जोरदार बारिश, गर्मी से मिली राहत

चंडीगढ़, जेएनएन। ट्राईसिटी में शनिवार देर रात झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। रात करीब 11:45 बजे ट्राईसिटी में तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते चंडीगढ़ के कई सेक्टरों में देर रात तक बिजली भी गुल रही।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक शहर में अच्छी बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। शनिवार सुबह भी ट्राईसिटी के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। इसके बाद दिनभर धूप खिली रही, जिससे उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। खबर लिखे जाने तक देर रात बारिश का दौर जारी था।

पानी के तेज बहाव से टूट गया नाला

बापूधाम में मद्रासी कॉलोनी के पास बना नाला शुक्रवार देर रात बरसात के पानी का बहाव तेज होने के कारण टूट गया। जिस कारण नाले के साथ बने आश्रम की दीवारें भी टूट गई। सूचना मिलने पर मौके पर चीफ इंजीनियर शेलेंद्र सिंह और वार्ड पार्षद दलीप शर्मा भी पहुंचे, जिन्होंने रिपेयर का काम शुरू करवाया। वार्ड पार्षद दलीप शर्मा का कहना है कि वह सदन की बैठक में पहले ही इस नाले को पक्का करने का मामला उठा चुके थे। उनका कहना है कि जो अब भी रिपेयर का काम चल रहा है वह अस्थायी है। पार्षद ने इसकी शिकायत मेयर राजबाला मलिक से भी की है।

यह भी पढ़ेंः-

कभी खुद को थी जिंदगी से नफरत, आज दूसरों को सीखा रहीं जीना

पंजाब के विश्‍वविद्यलयाें व कॉलेजों में परीक्षाएं रद, कैप्‍टन बोले-बिना परीक्षा प्रमोट होंगे विद्यार्थी

रेफरेंडम-2020 को पंजाबियों ने सिरे से नकारा, आतंकी पन्‍नू का रजिस्‍ट्रेशन ड्रामा फ्लाप

chat bot
आपका साथी