Chandigarh Weather Forecast: काले बादलों से घिरा चंडीगढ़, अगले 4 दिन शहर में तेज बारिश के आसार

Chandigarh Weather Forecast शहर में तेज बारिश होने के आसार हैं और सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने पंजाब के लिए चेतावनी जारी की है कि 29 जुलाई तक पंजाब के कुछ जिलों में भरी बारिश हो सकती है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:52 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:52 AM (IST)
Chandigarh Weather Forecast: काले बादलों से घिरा चंडीगढ़, अगले 4 दिन शहर में तेज बारिश के आसार
चंडीगढ़ में अभी मानसून एक्टिव है और आने वाले दिनों में तेज बारिश हो सकती है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Chandigarh Weather Forecast : चंडीगढ़ में अगले चार दिन यानि 31 जुलाई तक बारिश के आसार हैं। बारिश का असर तापमान पर भी पड़ेगा और तापमान के 30 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। वहीं आज भी शहर में तेज बारिश होने के आसार हैं और सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं। इस दौरान तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। मौसम विभाग ने पंजाब के लिए चेतावनी जारी की है कि 29 जुलाई तक पंजाब के कुछ जिलों में भरी बारिश हो सकती है। वहीं इन जिलों में हवाएं भी 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।पंजाब में बारिश का असर चंडीगढ़ में भी देखने को मिलेगा। विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में अभी मानसून एक्टिव है और आने वाले दिनों में तेज बारिश हो सकती है।

रविवार को हुई बारिश का असर मंगलवार काे भी देखने को मिला।हालांकि इस साल जुलाई में सबसे कम बारिश हुई है। रविवार और सोमवार को मिलाकर शहर में 38.4 एमएम बारिश हुई है। बारिश का असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है। पंजाब के साथ ही मौसम विभाग ने हरियाणा के कुछ जिलों में 30 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही 27 जुलाई से इसका असर देखने को मिलेगा।

यह रहेगा मौसम

मंगलवार को बारिश के आसार, अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा।

बुधवार को बारिश के आसार, अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा।

वीरवार को बारिश के आसार, अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा।

शुक्रवार को बारिश के आसार, अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा।

शनिवार को बारिश के आसार,अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहेगा।

chat bot
आपका साथी