Chandigarh Vegetable Price: भिंडी के दाम 100 रुपये, टमाटर अब भी 80 रुपये किलो मिल रहा

चंडीगढ़ में जहां एक ओर टमाटर आलू के साथ ही प्याज के दाम में कमी देखी जा रही है।वहीं दूसरी ओर भिंडी के दाम अब 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से टमाटर के दाम भी 80 रुपये प्रति किलो पर टिके हुए हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:52 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:53 AM (IST)
Chandigarh Vegetable Price: भिंडी के दाम 100 रुपये, टमाटर अब भी 80 रुपये किलो मिल रहा
मार्केट कमेटी ने रविवार के लिए सब्जियों और फलों के रेट की लिस्ट जारी कर दी है।

जागरण संवाददाता चंडीगढ़। वेडिंग सीजन में सब्जियों के दाम लगातार ऊंचे बने हुए हैं। इस कारण आम आदमी का रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। जहां एक ओर टमाटर, आलू के साथ ही प्याज के दाम में कमी देखी जा रही है।वहीं, दूसरी ओर भिंडी के दाम अब 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से टमाटर के दाम भी 80 रुपये प्रति किलो पर टिके हुए हैं। कुछ दिन पहले हरी मटर के रेट 100 रुपये से भी ज्यादा थे लेकिन इस समय मटर के दाम 50 रुपये प्रति किलो है। नींबू के रेट 50 रुपये हैं। अगर आप सब्जियां खरीदने जा रहे हैं तो मार्केट कमेटी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार ही खरीदें। 

सब्जी                              दाम

प्याज इंदौरी - 35 से 40 रुपये

प्याज लाेकल राजस्थानी -  25 से 30 रुपये

टमाटर - 70 से 80 रुपये

घीया - 30 से 40 रुपये

अदरक -  40 से 50 रुपये

मिर्च - 30 से 40 रुपये

मटर - 40 से 50 रुपये

आलू स्टोर - 15 से 25 रुपये

आलू पहाड़ी - 30 से 40 रुपये

खीरा - 40 से 50 रुपये

भिंडी - 90 से 100 रुपये

नींबू - 40 से 50 रुपये

गाजर - 25 से 30 रुपये

फूल गोभी 15 से 20 रुपये

फलों के दाम 

अनार -  150 से 180 रुपये

नारियल-  पानी 30 से 40 रुपये

सेब किन्नौर -  100 से 140 रुपये

सेब कश्मीरी -  50 से 80 रुपये

किन्नू - 40 से 60 रुपये

मौसम्मी - 40 से 60 रुपये

chat bot
आपका साथी