Chandigarh Vegetable Price: वेडिंग सीजन में महंगाई की मार, चंडीगढ़ में 80 रुपये किलो बिक रही भिंडी

चंडीगढ़ में मार्केट कमेटी ने बुधवार को जो सब्जी- फल के रेट तय किए गए हैं उसके अनुसार मटर के दाम टमाटर से भी कम हो गए हैं। ऐसे में मटर टमाटर से सस्ता हो गया है। कुछ दिन पहले हरी मटर के रेट 100 रुपये से भी ज्यादा थे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 11:48 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 11:48 AM (IST)
Chandigarh Vegetable Price: वेडिंग सीजन में महंगाई की मार, चंडीगढ़ में 80 रुपये किलो बिक रही भिंडी
माेहाली में टमाटर का रेट 100 रुपये किलो पहुंच गया है। सांकेतिक चित्र।

जागरण संवाददाता चंडीगढ़। वेडिंग सीजन में तेजी दिखा रहीं सब्जियों के रेट में कुछ गिरावट आई है। ऐसे में शहरवासियों को राहत मिली है। प्रशासन की मार्केट कमेटी ने बुधवार को जो सब्जी- फल के रेट तय किए गए हैं, उसके अनुसार मटर के दाम टमाटर से भी कम हो गए हैं। ऐसे में मटर टमाटर से सस्ता हो गया है। कुछ दिन पहले हरी मटर के रेट 100 रुपये से भी ज्यादा थे। वहीं, टमाटर के रेट पहले की तरह स्थिर हैं।

टमाटर अभी भी 60-70 रुपये किलो

शहर में आज मटर 40 से 50 रुपये प्रति किलो तय किए गए हैं। वहीं टमाटर अभी भी 60 से 70 रुपये प्रति किलो है। जबकि भिंडी के रेट में 70 से 80 रुपये किलो बढ़े हैं। नींबू के रेट 50 रुपये हैं। मोहाली में टमाटर का रेट 100 रुपये किलो पहुंच गया है। वहीं, फूलगोभी के रेट 30 रुपये तय किए गए हैं। इन दिनों शहर में सब्जियां इतनी महंगी हैं कि लोग सोच समझ कर खरीदारी कर रहे हैं। सब्जियों के साथ फलों के दामों ने भी रफ्तार पकड़ी है। अनार के दाम 150 से 180 रुपये किलो मिल रहा है।

चंडीगढ़ में आज सब्जियों के दाम 

प्याज इंदौरी - 35 से 40 रुपये किलो

प्याज लाेकल राजस्थानी - 25 से 30 रुपये

टमाटर -  60 से 70 रुपये

घीया - 30 से 40 रुपये

अदरक -  40 से 50 रुपये

मिर्च - 20 से 30 रुपये

मटर - 40 से 50 रुपये

आलू स्टोर - 15 से 25 रुपये

आलू पहाड़ी - 30 से 40 रुपये

खीरा - 40 से 50 रुपये

भिंडी- 60 से 80 रुपये

नींबू- 50 से 60 रुपये

कद्दू - 30 से 40 रुपये

फूल गोभी - 20 से 25 रुपये

गाजर - 20 से 30 रुपये

फलों के दाम 

अनार - 150 से 180 रुपये

नारियल पानी -  30 से 40 रुपये

सेब किन्नौर - 100 से 140 रुपये

सेब कश्मीरी - 50 से 80 रुपये

किन्नू - 40 से 60 रुपये

यह भी पढ़ें - पंजाब में डीजीपी के लिए भेजे पैनल पर फंसा पेंच, UPSC ने कट आफ डेट को लेकर मांगा सरकार से स्पष्टीकरण

chat bot
आपका साथी