Chandigarh Vaccination Update: चंडीगढ़ में अब तक 6,11,644 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन डबल डोज

शहर में अब कोरोना संक्रमित मामले कम हो चुके हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शहर की तकरीबन आबादी वैक्सीनेटेड हो चुकी है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग लोगों से वैक्सीन की दोनों डोज लगाने की अपील कर रहा है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 11:14 AM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 11:14 AM (IST)
Chandigarh Vaccination Update: चंडीगढ़ में अब तक 6,11,644 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन डबल डोज
चंडीगढ़ में छह नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Chandigarh Vaccination Update: चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन लगातार जारी है। शहर में बुधवार को 3,236 लोगों ने कोरोना टीकाकरण कराया। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 3,361 लोगों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 111.17 फीसद यानी 9,37,124 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 72.56 फीसद यानी 6,11,644 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। यूटी से स्वास्थ्य विभाग को 8.43 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य मिला है। दिसंबर के पहले सप्ताह तक सभी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग जाएंगी।

बता दें कि शहर में अब कोरोना संक्रमित मामले कम हो चुके हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शहर की तकरीबन आबादी वैक्सीनेटेड हो चुकी है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग लोगों से वैक्सीन की दोनों डोज लगाने की अपील कर रहा है।

शहर में बीते 24 घंटे में छह नए कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए। बीते एक हफ्ते में रोजाना चार लोग संक्रमित पाए गए। सेक्टर-8 में एक, 15 में दो, सेक्टर-38, 51 और धनास में एक-एक संक्रमित मामले सामने आए। सभी छह संक्रमित पुरुष थे। कुल 65,421 लोगाें में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमण दर 0.51 फीसद दर्ज किया गया। 37 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में 1,188 लोगों के कोविड सैंपल टेस्ट किए गए।

स्वास्थ्य विभाग अब तक 8,20,694 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है, इनमें से 7,53,874 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,399 लोगों के कोविड सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज किए जा चुके हैं। चार संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 64,564 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 820 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी