Coronavirus Guidelines: चंडीगढ़ में आज से नई पाबंदियां, 30 अप्रैल तक सभी जिम व स्पा बंद, सिनेमा हॉल 50 फीसद क्षमता से चलेंगे

यूटी प्रशासन ने कोरना वायरस के बढ़ते मामले देख नई पाबंदिया लागू की है। 30 अप्रैल तक सभी जिम व स्पा बंद रहेगा। सिनेमा हॉल 50 फीसद क्षमता से चलेंगे। आधी सीट खाली रखनी होंगी। सभी सरकारी ऑफिस 30 अप्रैल तक 50 फीसद स्टाफ के साथ काम करेंगे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:01 AM (IST)
Coronavirus Guidelines: चंडीगढ़ में आज से नई पाबंदियां, 30 अप्रैल तक सभी जिम व स्पा बंद, सिनेमा हॉल 50 फीसद क्षमता से चलेंगे
चंडीगढ़ में 30 अप्रैल तक नई पाबंदिया लागू कर दी गई हैं।

चंडीगढ़, जेएनएन। यूटी प्रशासन ने कोरना वायरस के बढ़ते मामले देख नई पाबंदिया लागू की है। 30 अप्रैल तक सभी जिम व स्पा बंद रहेगा। सिनेमा हॉल 50 फीसद क्षमता से चलेंगे। आधी सीट खाली रखनी होंगी। प्रशासन पहले ही शहर में वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा कर चुका है। उपरोक्त के अलावा लोगों को इन पाबंदियों का भी पालन करना होगा। सभी सरकारी ऑफिस 30 अप्रैल तक 50 फीसद स्टाफ के साथ काम करेंगे। लोगों को घरों में रहना होगा। केवल आवश्यक सेवाओं के लिए ही बाहर निकलें। अपॉइंटमेंट लेने के बाद ही किसी अधिकारी से मिलने जाया जा सकता है। सभी तरह के सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। पहले से तय गेस्ट संख्या को कम कर अब आउटडोर आयोजन स्थल पर 100 और इनडोर में 50 ही शामिल हो सकेंगे। ट्रांसपोर्ट बस अब केवल 50 फीसद सीट क्षमता के साथ ही चल सकती हैं। आधी सीट खाली रहेंगी। म्यूजियम, लाइब्रेरी, कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे। ऑनलाइन कोचिंग की मंजूरी रहेगी। जिनका एग्जाम है, वे एडमिट कार्ड के बेस पर परीक्षा केंद्र जा सकते हैं। ड्यूटी स्टाफ के लिए भी आई कार्ड जरूरी। आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर हर पैसेंजर की स्क्रीनिंग होगी। लॉकडाउन के दौरान फूड की होम डिलिवरी हो सकती है। वैक्सीनेशन सेंटर, टेस्टिंग सेंटर चलते रहेंगे। यहां लोगों को जाने की छूट होगी। इंटर स्टेट बस सर्विस और ट्रैवलर्स को सभी दिन आवाजाही की मंजूरी रहेगी फिर चाहे वीकेंड लॉकडाउन ही क्यों न हो।

chat bot
आपका साथी