Chandigarh Today 12th August : चंडीगढ़ में आज विभिन्न जगहों पर लगाए जाएंगे वैक्सीनेशन कैंप, जानिए और क्या खास है आज

सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत में आज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन होगा। जिला अदालत में कार्यरत वकीलाें स्टाफ सदस्यों और कर्मचारियों को कैंप में वैक्सीन लगाई जा रहा है। यह कैंप जुलाई माह से रोजाना पांच दिन आयोजित हो रहा है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 06:52 AM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 06:52 AM (IST)
Chandigarh Today 12th August : चंडीगढ़ में आज विभिन्न जगहों पर लगाए जाएंगे वैक्सीनेशन कैंप, जानिए और क्या खास है आज
चंडीगढ़ में विभिन्न जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज वीरवार, 12 अगस्त को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां होने वाला है।

वैक्सीनेशन कैंप

-सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन सुबह 9 बजे होगा। जिला अदालत में कार्यरत वकीलाें, स्टाफ सदस्यों और कर्मचारियों को कैंप में वैक्सीन लगाई जा रहा है। यह कैंप जुलाई माह से रोजाना पांच दिन आयोजित हो रहा है। डिस्ट्रिक बार एसाेसिएशन के अध्यक्ष भाग सिंह सुहाग ने कहा कि कैंप के आयोजन से वकीलों को काफी फायदा हो रहा है। यहां पर कोर्ट में काम करने वाले सभी वकीलों के परिजनाेें और बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है।

-चंडीगढ़ स्थित पलसौरा गांव में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन सुबह दस बजे होगा। अहिंसा चैरिटेबल सोसायटी की ओर से यह वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गांव और इसके आसपास रहने वाले लोगों को जीत का टीका लगाया जाएगा। कैंप में ही लोगों का रजिस्ट्रेशन भी होगा।

क्रिकेट टूर्नामेंट

डेराबस्सी स्थित आइवीसीए क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सुबह नौ बजे से। इस टूर्नामेंट में ट्राइसिटी से करीब आठ क्लब भाग ले रहे हैं। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की ओर से सेक्टर-42 मार्केट में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान लोगों को शारारिक दूरी से लेकर बिना मास्क घर से न निकलने की सलाह दी जाएगी।

तीज कार्यक्रम

चंडीगढ़ सेक्टर-35 स्थित जीके इंटरनेशन में तीज कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11:30 बजे से आयोजित होगा।

कार्यक्रम

-चंडीगढ़ सेक्टर-34 स्थित पिकाडली स्क्वेयर में इंटरनेशनल मलाला डे का आयोजन दोपहर 12 बजे होगा।

-सेक्टर-16 में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट को शाम साढे़ चार बजे लांच करेंगे।

-चंडीगढ़ सेक्टर-35 स्थित जेडब्ल्यू मैरिएट होटल में करियर गाइडलाइन को लेकर प्रेस वार्ता दोपहर तीन बजे होगी।

योग शिविर

-ट्राईसिटी में आज मनीमाजरा स्थित शिवालिक गार्डन में योग शिविर का आयोजन सुबह पांच बजे होगा। इस शिविर में लोगों के लिए निशुल्क योगा करवाई जाएगा। कोरोना काल से ही शिवालिक गार्डन में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए योग शिविर का आयोजन हो रहा है।

-पंचकूला सेक्टर-15 स्थित ग्रीन बेल्ट में योग शिविर का आयोजन सुबह पांच बजे होगा। पतंजलि योग पीठ की ओर से लोगों के लिए निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस योग शिविर में रोजाना करीब 50 लोग कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए योग करते हैं।

chat bot
आपका साथी