इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा चंडीगढ़, इंफ्रास्ट्रक्चर देखने पहुंचे जय शाह

सिटी ब्यूटीफुल जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:59 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:59 AM (IST)
इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा चंडीगढ़, इंफ्रास्ट्रक्चर देखने पहुंचे जय शाह
इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा चंडीगढ़, इंफ्रास्ट्रक्चर देखने पहुंचे जय शाह

विकास शर्मा, चंडीगढ़ : सिटी ब्यूटीफुल जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है। बोर्ड अॅाफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआइ) के सचिव जयशाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल सहित अन्य पदाधिकारियों ने इसी कड़ी में ट्राईसिटी के सभी क्रिकेट स्टेडियम और मैदानों का दौरा कर आगामी घरेलू व इंटरनेशनल सीजन से पहले प्रबंधों की समीक्षा की। अपने चंडीगढ़ दौरे के दौरान बीसीसीआइ पदाधिकारियों के दल ने क्रिकेट स्टेडियम-16, सेक्टर-26 स्थित एलआइसी क्रिकेट ग्राउंड, महाजन क्रिकेट ग्राउंड और मुल्लापुर क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया। यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि बीसीसीआइ अपने डोमेस्टिक सीजन के तीन बड़े आयोजनों- रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए ट्राईसिटी को क्रिकेट रीजनल हब के तौर पर देख रहा है। कोविड-19 से निपटने के लिए इस बार टूर्नामेंट बायो बब्बल में करवाने की तैयारी की जा रही है। टूर्नामेंट से पहले बीसीसीआइ टीम ने इसी के मद्देनजर चंडीगढ़ का दौरा किया। बीसीसीआइ टीम ने प्रबंधों को ओर अधिक प्रभावी बनाने के लिए यूटीसीए को सुझाव भी दिए। बीसीसीआइ ग्राउंड में शामिल हो सकता है क्रिकेट स्टेडियम-16

सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम को जल्द बीसीसीआइ क्रिकेट ग्राउंड में शामिल किया जा सकता है। संजय टंडन ने बताया कि इसी सिलसिले में बीसीसीआइ टीम ने मार्च महीने में चंडीगढ़ का दौरा करना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह दौरा रद हो गया था। बीसीसीआइ पदाधिकारी आइपीएल में व्यस्त हो गए। इस दौरे के बाद उम्मीद की जा सकती है कि जल्द क्रिकेट स्टेडियम -16 बीसीसीआइ ग्राउंड में शामिल होगा। स्टेडियम के बीसीआइ ग्राउंड में शामिल होने के बाद इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए यूटीसीए के पास फंड की कोई कमी नहीं होगी। जय शाह ने मुल्लापुर क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य से संबंधित तमाम जानकारी पीसीए पदाधिकारियों से ली, और उन्हें निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। चंडीगढ़ को पिछले साल ही मिली थी मान्यता

यूटीसीए को गत सीजन में बीसीसीआइ से मान्यता मिली थी। अपने पहले रणजी मैचों में चंडीगढ़ कोई भी मैच नहीं हारी। अंडर-23 मैंस वनडे, वीनू मांकड़ और कूच बिहार ट्रॉफी में चंडीगढ़ ने नॉकआउट में क्वालीफाई किया था। महिलाओं की सीनियर और अंडर-23 टीमों ने भी नॉक आउट में क्वालीफाई किया था। गत सीजन व्यक्तिगत खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भी बेमिसाल रहा। काशवी गौतम ट्रेल ब्लेजर्स का हिस्सा बनी, उन्होंने काशवी ने ही एक पारी में दस विकेट चटकाए। मोहम्मद अर्सलन खान ने अपने पहले मैच में 233 रन बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया था।

chat bot
आपका साथी