चंडीगढ़ सोशल वेलफेयर विभाग हर माह 12,727 ओल्ड एज पर्सन को दे रहा 127.27 लाख रुपये पेंशन

चंडीगढ़ सोशल वेलफेयर विभाग के पास पेंशन पाने वाले कुल लाभार्थी 27 985 हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 12727 ओल्ड एज पर्सन हैं। जिन्हें हर माह 1000 रुपये विभाग की तरफ से आर्थिक मदद बैंक के जरिये दी जाती है।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 02:34 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 02:34 PM (IST)
चंडीगढ़ सोशल वेलफेयर विभाग हर माह 12,727 ओल्ड एज पर्सन को दे रहा 127.27 लाख रुपये पेंशन
चंडीगढ़ सोशल वेलफेयर विभाग हर माह 12,727 ओल्ड एज पर्सन को दे रहा 127.27 लाख रुपये पेंशन।

चंडीगढ़, [सुमेश ठाकुर]। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार चंडीगढ़ सोशल वेलफेयर विभाग विभिन्न कैटेगरी में जरूरतमंदों को पेंशन देकर उनकी मदद कर रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा 127.27 लाख रुपये का मासिक भुगतान ओल्ड एज पर्सन (वृद्धा पेंशन) को किया जा रहा है। चंडीगढ़ सोशल वेलफेयर विभाग के पास पेंशन पाने वाले कुल लाभार्थी 27, 985 हैं, जिनमें सबसे ज्यादा लोग 12,727 ओल्ड एज पर्सन हैं। जिन्हें हर माह 1000 रुपये विभाग की तरफ से आर्थिक मदद बैंक के जरिये दी जाती है। पेंशन को पाने वालों में बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं। वर्तमान में ओल्ड एज पर्सन, विधवा और दिव्यांग लोगों को प्रति व्यक्ति एक हजार रुपये मासिक भुगतान किया जा रहा है। 

इसी प्रकार विभिन्न कैटेगरी में भुगतान किया जा रहा है। जिसमें विधवाओं और जरूरतमंद महिलाओं को भी विभाग की तरफ से आर्थिक मदद दी जा रही है। शहर की ऐसी 8835 महिलाएं हैं जिन्हें मासिक भुगतान के तौर पर 88.35 लाख रुपये प्रति माह दिया जा रहा है। इसी प्रकार से विधवा मां के 1970 बच्चों को 19.70 लाख रुपये और 4453 दिव्यांगों को भी  65.67 लाख रुपये हर महीने पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।  

पेंशन बढ़ाने की उठ चुकी है मांग

चंडीगढ़ की समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष और पूर्व सांसद सत्यपाल जैन उक्त सभी लोगों को दी जाने वाली पेंशन की रकम को बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। सत्यपाल जैन के अनुसार पेंशन की राशि बढ़ाने के लिए करीब दस साल पहले प्रस्ताव तैयार किया गया था और उसे एमएचआरडी को भेजा जाना था। प्रस्ताव बनने के बाद उसका आगे क्या हुआ इसके बारे में अभी तक किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। वहीं पंजाब पेंशन की राशि एक हजार से बढ़कर 25 सौ रुपये प्रति व्यक्ति दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी