7.63 फीसद बढ़त के साथ 99.46 प्रतिशत रहा चंडीगढ़ रीजन का परिणाम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) दसवीं का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:50 PM (IST)
7.63 फीसद बढ़त के साथ 99.46 प्रतिशत रहा चंडीगढ़ रीजन का परिणाम
7.63 फीसद बढ़त के साथ 99.46 प्रतिशत रहा चंडीगढ़ रीजन का परिणाम

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) दसवीं का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। चंडीगढ़ रीजन का परिणाम पिछले वर्ष से 7.63 फीसद ज्यादा रहा। इस बार चंडीगढ़ रीजन का कुल परिणाम 99.46 फीसद रहा। चंडीगढ़ रीजन में चंडीगढ़ के अलावा पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लदाख के 20 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दसवीं पास की है।

कोरोना महामारी के चलते इस बार दसवीं की वार्षिक परीक्षा नहीं हुई थी। इसके चलते सीबीएसई ने परिणाम स्टूडेंट्स की एक साल की परफोर्मेस के आधार पर घोषित किया है। देशभर के 16 रीजन में चंडीगढ़ को 10वां स्थान मिला है। पिछले वर्ष चंडीगढ़ रीजन का परिणाम 91.83 फीसद रहा था। ऐसा बना रिजल्ट

दसवीं का रिजल्ट बनाने के लिए स्टूडेंट्स के यूनिट टेस्ट के दस नंबर, मध्य वर्ष एग्जाम के 30 नंबर और प्री बोर्ड के 40 नंबर लिए गए। इसके साथ ही 20 नंबर इंटरनल असेसमेंट के जारी किए थे। यह नंबर स्टूडेंट्स की परफोर्मेस के आधार पर स्कूल की तरफ से जारी किए गए थे। पूरे साल की पफोर्मेस के आधार पर सीबीएसई ने परिणाम जारी किया है। 100 में से 100 अंक देने वालों से मांगा था स्पष्टीकरण

सीबीएसई ने स्कूलों को मार्किंग को लेकर निर्देश जारी किए थे। इसके बाद देशभर के विभिन्न स्कूलों ने 100 में से 100 नंबर जारी किए थे। सीबीएसई ने सेकड़ों स्कूलों को इंटरनल असेसमेंट देने पर स्पष्टीकरण मांगा था। चंडीगढ़ सहित देश के सैकड़ों स्कूलों ने एक के बजाए तीन से चार बार नंबर लगाने का स्पष्टीकरण दिया और इंटरनल असेसमेंट दी। स्कूलों की इस प्रक्रिया के चलते परिणाम 15 दिन देरी से घोषित हुआ है।

chat bot
आपका साथी