चंडीगढ़ पुलिस ने नष्ट किया 52 किलो 24 ग्राम नशीला पदार्थ, इसमें चरस, गांजा, हेरोइन और भुक्की

यह नशीला पदार्थ वीरवार को एसपी हेडक्वार्टर मनोज मीणा के नेतृत्व में डेराबस्सी स्थित पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड कंपनी में नष्ट किया गया। इस मौके पर एनसीबी की सुपरिंटेंडेंट नीना ककड़ डीएसपी क्राइम उदय पाल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 01:03 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 01:03 PM (IST)
चंडीगढ़ पुलिस ने नष्ट किया 52 किलो 24 ग्राम नशीला पदार्थ, इसमें चरस, गांजा, हेरोइन और भुक्की
यह नशा डेराबस्सी स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में नष्ट किया गया है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस विभाग की ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने लगभग आधा क्विंटल नशीला पदार्थ डिस्पोज किया है। यह नशीला पदार्थ वीरवार को एसपी हेडक्वार्टर मनोज मीणा के नेतृत्व में डेराबस्सी स्थित पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड कंपनी में नष्ट किया गया। इस मौके पर एनसीबी की सुपरिंटेंडेंट नीना ककड़, डीएसपी क्राइम उदय पाल, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह नशाले पदार्थ पुलिस ने विभिन्न एरिया से पकड़े गए नशा तस्करों से बरामद किया था, जिनमें गांजा, चरस, हेरोइन, अफीम, कोकिन, इंजेक्शन सहित अन्य मादक पदार्थ शामिल थे। इस नशे की अनुमानित लागत एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा थी।

ड्रग डिस्पोजल कमेटी के सदस्यों ने शहर के पांच थानों के 102 मामलों में प्रतिबंधित नशीला पदार्थ को डिस्पोजल किया है। ये नशीला पदार्थ  पुलिस स्टेशन, सेक्टर-03, 19, 26, 39 और चंडीगढ़ के आइटी पार्क ने जब्त किया था। ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने 12 किलो 463 ग्राम चरस, 81.400 ग्राम हेरोइन, आठ किलो 855 ग्राम भुक्की, 30 किलो 199 ग्राम गांजा, पांच ग्राम कोकीन, 420 ग्राम स्मैक, 100 प्रतिबंधित गोलियां और 50 नशीले इंजेक्शन डिस्पोज किए हैं।

चंडीगढ़ में इस साल 100 करोड़ की कोकीन जब्त

चंडीगढ़ में इस साल इतिहास की सबसे बड़ी नशे की खेप जब्त की गई। लकड़ी की ट्रे में छिपाकर आस्ट्रेलिया भेजी जा रही 10 किलो कोकीन बरामद कर चंडीगढ़ पुलिस ने अब तक की नशे की सबसे बड़ी खेप पकड़ी थी। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 100 करोड़ रुपये होने का अधिकारियों ने दावा किया है। नशे के साथ ही चेन्नई निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 के एक्सेल वर्ल्ड वाइड कोरियर कंपनी से क्रॉकरी के सामान की आड़ में कोकीन की यह खेप ऑस्ट्रेलिया भेज रहा था। कोरियर कंपनी ने जब पेटियों को खंगाला तो लकड़ी की ट्रे के बीच छिपाए गए कोकीन के करीब 14 पैकेट बरामद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई है। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने चेन्नई निवासी केएस अशफाक रहमान (36) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपितों को भी चेन्नई से गिरफ्तार किया था।

chat bot
आपका साथी