Hit And Run Case : सीसीटीवी से आरोपित तक नहीं पहुंच पाई चंडीगढ़ पुलिस, हादसे में महिला की गई थी जान

Hit And Run Case तेज रफ्तार ऑटो चालक मंगलवार को थ्री बीआरडी सड़क पर बुजुर्ग महिला को टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुचकर घायल को जीएमसीएच 32 में दाखिल करवाया गया। जहां महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:58 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:58 AM (IST)
Hit And Run Case : सीसीटीवी से आरोपित तक नहीं पहुंच पाई चंडीगढ़ पुलिस, हादसे में महिला की गई थी जान
महिला की मौत के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

चंडीगढ़, जेएनएन। Hit And Run Case : तेज रफ्तार ऑटो चालक की टक्कर से महिला की मौत के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। हालांकि इसके बाद भी पुलिस आरोपित के ऑटो का नंबर नहीं निकाल पाई है। जिसके माध्यम से पुलिस आरोपी तक पहुंच सके। वही कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद जीएमसीएच 32 में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी।

तेज रफ्तार ऑटो चालक मंगलवार को थ्री बीआरडी सड़क पर  बुजुर्ग महिला को टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुचकर घायल को जीएमसीएच 32 में दाखिल करवाया गया। जहां महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। म्रतक महिला की पहचान रामदरबार निवासी मायावती के रूप में हुई। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने मृतका के बेटे सीता राम की शिकायत पर फरार टेम्पो न पीबी 65 एकस 6609  चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें-Punjab: नौ साल तक Bike के नंबर पर चलती रही डीएवी कालेज के प्राेफेसर की Car, जानें कैसे खुला राज

रामदरबार निवासी  सीता राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को उसकी 50 साल की मां मायावती बीआरडी सड़क पर जा रही थी इतने में तेज रफ्तार ऑटो चालक आया और उसकी माँ को टक्कर मारकर फरार हो गया। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पीसीआर ने मौके पर पहुचकर  घायल महिला को अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डॉक्टरों मायावती को म्रत घोषित कर दिया।

आज रिपोर्ट आने के बाद आगे की होगी कार्रवाई

थाना पुलिस के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा हुआ है। जिसकी रिपोर्ट आज सुबह 11:00 बजे तक आ जाएगी। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में पुलिस पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी करवाने के बाद शव उन्हें सौंप देगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी