चंडीगढ़ में PNB का अधिकारी बनकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का तीसरा सदस्य झारखंड से गिरफ्तार

साइबर सेल की टीम आरोपित का प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तारी डालकर चंडीगढ़ लेकर आ रही है। पुलिस आरोपित को शनिवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी। आरोपित की पहचान तालिब अंसारी के रूप में हुई है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:59 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:59 AM (IST)
चंडीगढ़ में PNB का अधिकारी बनकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का तीसरा सदस्य झारखंड से गिरफ्तार
झारखंड के जामताड़ा निवासी शबूदेन अंसारी हासिद और शरीफ अंसारी को गिरफ्तार कर चुकी है।

चंडीगढ़, [कुलदीप शुक्ला]। पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बनकर एक महिला के बैंक अकाउंट से 11 लाख 93 हजार 699 रुपये निकालने वाले गिरोह के एक और सदस्य को साइबर सेल की टीम ने झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार कर लिया है।

साइबर सेल की टीम आरोपित का प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तारी डालकर चंडीगढ़ लेकर आ रही है। पुलिस आरोपित को शनिवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी। आरोपित की पहचान तालिब अंसारी के रूप में हुई है। इससे पहले मामले में झारखंड के जामताड़ा निवासी शबूदेन अंसारी हासिद और शरीफ अंसारी को गिरफ्तार कर चुकी है।

 एक दिसंबर 2020 को सेक्टर-23 निवासी सुनीता धवन से फोन काल पर बैंक अफसर बनकर उनके अकाउंट से 11 लाख 93 हजार 699 रुपये निकाल कर ठगी कर ली गई। साइबर सेल ने सुनीता की शिकायत पर सेकटर 17 थाना पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद साइबर सेल ने मामले की जांच के दौरान पता चला कि सुनीता धवन के अकाउंट से झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले आरोपितों ने ठगी की है।

आप भी रहें सावधान, ऐसे की जा रही लाखों की ठगी

सुनीता ने बताया कि खाते से पैसे निकालने के बाद एसएमएस अलर्ट नहीं हो रहा था। उन्होंने गूगल पर पीएनबी के कस्टमर केयर नंबर 180041204478 सर्च कर रही थी। कुछ देर नंबर से कॉल आई और कॉलर ने उन्हें बताया कि वह कस्टमर केयर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से कॉल कर रहा है और उसे मदद की पेशकश की है। बैंक ग्राहक सेवा के कार्यकारी होने के विश्वास के कारण उन्होंने एटीएम कार्ड एटीएम कार्ड नंबर, पिन और ओटीपी नंबर पूछकर 11,93,699 रुपये निकाल कर ठगी कर ली थी। इसके बाद साइबर सेल की टीम ने झारखंड के जामताड़ा में छापा मारकर दो आरोपित शबूदेन अंसारी हासिद और शरीफ अंसारी को गिरफ्तार किया था। अब एक आरोपित और हत्थे चढ़ा है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी