ऑनलाइन नेशनल स्पीड किकिंग चैंपियनशिप में चंडीगढ़ के खिलाड़ियों ने जीते 18 मेडल, एसोसिएशन ने किया सम्मानित

ऑनलाइन नेशनल चैंपियनशिप का रिजल्ट लॉकडाउन के समय मार्च के अंत में घोषित किया गया। कोविड गाइडलाइन के कारण सभी स्पोर्ट्स सेंटर बंद हो जाने के कारण इन मेडल विजेता खिलाड़ियों का पुरस्कार समारोह नहीं हो पाया था।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 01:06 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 01:06 PM (IST)
ऑनलाइन नेशनल स्पीड किकिंग चैंपियनशिप में चंडीगढ़ के खिलाड़ियों ने जीते 18 मेडल, एसोसिएशन ने किया सम्मानित
मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन चंडीगढ़ ने किया सम्मानित।

चंडीगढ़, जेएनएन। इंडिया ताइक्वांडो (India Taekwondo) की तरफ से आयोजित ऑनलाइन नेशनल स्पीड किकिंग चैंपियनशिप-2021 का आयोजन फरवरी के अंत में किया गया था। इस चैंपियनशिप में देश भर के लगभग 2000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन चंडीगढ़ (Sports Taekwondo Association Chandigarh) के महासचिव विनोद कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ से 25 खिलाड़ियों ने इस ऑनलाइन नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट में मुकाबले उम्र और वजन के हिसाब से ऑनलाइन वीडियो परफॉर्मेंस के आधार पर करवाए गए। चंडीगढ़ के खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए नौ गोल्ड, तीन सिल्वर और छह ब्रॉन्ज सहित कुल 18 मेडल जीते।

ऑनलाइन नेशनल चैंपियनशिप का रिजल्ट लॉकडाउन के समय मार्च के में घोषित किया गया। कोविड गाइडलाइन के कारण सभी स्पोर्ट्स सेंटर बंद हो जाने के कारण इन मेडल विजेता खिलाड़ियों का पुरस्कार समारोह नहीं हो पाया था। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और जिम को खोलने की घोषणा के बाद इन बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40B के बेसमेंट में बनी 17 साल पुरानी मार्शल आर्ट्स एकेडमी में चंडीगढ़ भाजपा के प्रमुख नेता संजय टंडन, चंडीगढ़ ओलंपिक एसोसिशन के चीफ रविंद्र तलवार, स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन परवीन शाह, हनुमंत धाम कमेटी की प्रधान नीना तिवारी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और पुरस्कार बांटकर उनका मनोबल बढ़ाया।

इन खिलाड़ियों को किया सम्मानित

मन्नत कैडेट फीमेल गोल्ड मेडल स्मृति राणा कैडेट फीमेल गोल्ड मेडल हरप्रीत कौर कैडेट फीमेल गोल्ड मेडल अर्षिता जूनियर फीमेल गोल्ड मेडल ऋचा शर्मा सीनियर फीमेल गोल्ड मेडल यामिनी गुप्ता सीनियर फीमेल गोल्ड मेडल अर्जुन कुमार सबजूनियर मेल गोल्ड मेडल टोयेश शर्मा सबजूनियर मेल गोल्ड मेडल साहिल धालीवाल सीनियर मेल गोल्ड मेडल हर्षिका कैडेट फीमेल सिल्वर मेडल अभिषेक सिंह जूनियर मेल सिल्वर मेडल डांबर ओली जूनियर मेल सिल्वर मेडल गौरी गुप्ता सबजूनियर फीमेल ब्रॉन्ज मेडल शोरेया चौधरी जूनियर मेल ब्रॉन्ज मेडल कृष्ण कुमार जूनिया मेल ब्रॉन्ज मेडल अक्षिता गर्ग जूनियर फीमेल ब्रॉन्ज मेडल गेविन यादव सबजूनियर मेल ब्रॉन्ज मेडल रुकसाना अहिंतान फीमेल सबजूनियर ब्रॉन्ज मेडल

पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट ओनली

खुशप्रीत सिंह जूनियर मेल सलमान खान कैडेट मेल अरमान खान कैडेट मेल कुणाल शर्मा जूनियर मेल युवराज सिंह कैडेट मेल विद्याम अग्रवाल सबजूनियर मेल
chat bot
आपका साथी