अनमोल रत्‍‌न ने 2 करोड़ की लैंड क्रूजर के लिए 6.90 लाख में खरीदा 0001

- दूसरा सबसे महंगा 0007, 2 लाख 56 हजार में नीलाम हुआ जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब एंड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 07:05 AM (IST) Updated:Fri, 11 May 2018 07:05 AM (IST)
अनमोल रत्‍‌न ने 2 करोड़ की लैंड क्रूजर के लिए 6.90 लाख में खरीदा 0001
अनमोल रत्‍‌न ने 2 करोड़ की लैंड क्रूजर के लिए 6.90 लाख में खरीदा 0001

- दूसरा सबसे महंगा 0007, 2 लाख 56 हजार में नीलाम हुआ जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. अनमोल रत्‍‌न सिंह सिद्धू ने सीएच-01बीएस-0001 नंबर लैंड क्रूजर कार के लिए 6 लाख 90 हजार रुपये देकर खरीदा है। 2 करोड़ रुपये की टोयोटा लैंड क्रूजर यह कार उनके बेटे सुवीर सिद्धू की है। इससे पहले 2010 में भी वह अपनी कार के लिए 0001 नंबर 5.7 लाख रुपये में खरीद चुके हैं। ऑक्शन के पहले दिन इस नंबर के लिए 1.21 लाख और दूसरे दिन 1.30 लाख रुपये की ऑनलाइन बोली लगी थी। वीरवार को अंतिम दिन इस नंबर के लिए जमकर मारामारी रही। आखिर में इशान मित्तल ने सिद्धू की तरफ से सबसे महंगी 6.90 लाख रुपये की बोली देकर यह नंबर खरीद लिया।

रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) ने सीएच-01बीएस सीरीज के फैंसी नंबरों की ई-ऑक्शन की, जिसमें सबसे महंगा 0001 बिका। दूसरे सबसे महंगा नंबर 0007 रहा जो 2 लाख 56 हजार रुपये में नीलाम हुआ। कैस्टल रिजार्ट लि. कंपनी ने इसे खरीदा है। 0003 तीसरा सबसे महंगा नंबर 2 लाख 44 हजार में बिका, जिसे सुनील गुप्ता ने खरीदा। 251 नंबर से कमाए 62 लाख

आरएलए ने 10 हजार नंबरों की इस पहली ऑक्शन में 251 फैंसी नंबर बेचे। इन नंबरों से आरएलए ने कुल 62 लाख 16 हजार रुपये का रेवेन्यू जुटाया। अभी इस सीरीज के काफी डबल डिजिट के नंबर बचे हैं। उनकी ऑक्शन आरएलए दोबारा से करेगा। चंडीगढ़ में व्हीकल इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि हर ढाई महीने में दस हजार नंबरों की एक सीरीज खत्म हो जाती है। उस कारण हर ढाई महीने में नंबरों की ऑक्शन होती है। 26 लाख में बिक चुका 0001

अभी तक 0001 ही ऐसा नंबर रहा है जो सबसे महंगा बिका है। एक बार यह नंबर 26 लाख रुपये में बिक चुका है। उसके बाद 10.5 लाख और फिर 10 लाख रुपये में बिका था। 2015 में कैटरिंग कारोबारी कंवलजीत सिंह वालिया ने अपनी 50 हजार रुपये की स्कूटर के लिए 0001 नंबर 8.2 लाख रुपये में खरीद लिया था। इसके बाद 2016 में भी स्कूटर के लिए ही ढाई लाख रुपये में यह नंबर बिक चुका है। टॉप के सबसे महंगे बिकने वाले नंबर

नंबर बिका (लाख में)

0001 6.90

0007 2.56

0003 2.44

0008 1.50

0002 1.44

0005 1.22

0009 1.20

0786 1.18

0012 1.15

0004 1.12

chat bot
आपका साथी