चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव: 100 नामांकन निरस्त, वार्ड नंबर-29 में 11 प्रत्याशी, जानें किस वार्ड से कितने उम्मीदवार

वार्ड नंबर-29 ऐसा है जिसमें उम्मीदवार सबसे अधिक हैं। जांच के बाद भी यहां 11 उम्मीदवार अभी मैदान में हैं। सेक्टर-55 56 पलसौरा वाला एरिया इस वार्ड के तहत आता है। इसके अलावा चार वार्ड ऐसे हैं जिनमें दस-दस उम्मीदवार मैदान में डटे हैं।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 12:40 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 12:40 PM (IST)
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव: 100 नामांकन निरस्त, वार्ड नंबर-29 में 11 प्रत्याशी, जानें किस वार्ड से कितने उम्मीदवार
नगर निगम चुनाव में 35 वार्ड के लिए कुल 316 नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा हुए थे।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर-11 और वार्ड नंबर-23 ऐसे बचे हैं जिनमें तीन-तीन प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं। भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच ही इन दोनों वार्ड में मुकाबला रहेगा। इसी तरह से नौ वार्ड ऐसे हैं जिनमें जांच के बाद चार-चार प्रत्याशी एक दूसरे को टक्कर देंगे। जांच के बाद भी 13 वार्ड ऐसे बचे हैं जिनमें सात या इससे अधिक उम्मीदवार अभी भी मैदान में हैं। इनमें आजाद उम्मीदवार अधिक होने से मामला उलझा हुआ है।

वार्ड नंबर-29 ऐसा है जिसमें उम्मीदवार सबसे अधिक हैं। जांच के बाद भी यहां 11 उम्मीदवार अभी मैदान में हैं। सेक्टर-55, 56, पलसौरा वाला एरिया इस वार्ड के तहत आता है। इसके अलावा चार वार्ड ऐसे हैं जिनमें दस-दस उम्मीदवार मैदान में डटे हैं। हालांकि अभी नाम वापसी की प्रक्रिया रहती है। नौ दिसंबर को कई उम्मीदवार नाम वापस लेंगे। भाजपा, कांग्रेस अपने नाराज नेताओं को मनाकर उनका नाम वापस लेने के लिए जोड़ तोड़ में जुटे हैं। असली पिक्चर नौ को ही क्लीयर होगी।

अधिकतर कवरिंग कैंडीडेट हुए बाहर

नगर निगम चुनाव में 35 वार्ड के लिए कुल 316 नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा हुए थे। इनमें से 100 नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया गया है। इनमें अधिकतर कवरिंग कैंडीडेट शामिल है जिनका नामांकन मुख्य कैंडीडेट का नामांकन किसी सूरत में रद होने की स्थिति में कवर करने के लिए कराया गया था। जांच के दौरान रिटर्निंग अधिकारियों ने कवरिंग कैंडीडेट का नामांकन निरस्त कर दिया।

चुनाव लड़ने के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी

मेयर रविकांत ने इंटक के प्रधान नसीब जाखड़ के चुनाव लड़ने पर उन्हें सरकारी इंप्लाइज बताते हुए चुनाव लड़ने पर आपत्ति दर्ज कराई थी। इस पर चुनाव आयोग ने नसीब से स्पष्टीकरण मांगा तो उन्होंने लिखित में जवाब दिया कि वह सरकारी नौकरी से त्यागपत्र दे चुके हैं। रविकांत ने यह भी कहा था कि जो पता उन्होंने नामांकन पत्र में दिया है वह सरकारी मकान है। नसीब नौकरी छोड़ चुके हैं तो सरकारी मकान में कैसे रह रहे हैं। इस पर नसीब ने आयोग को बताया कि त्यागपत्र के बाद उनको कुछ समय सरकारी मकान में रहने के लिए मिलता है। यह समय पूरा होने पर वह मकान छोड़ देंगे।

जानिए किस वार्ड में कितने कैंडीडेट

कुल नामांकन दाखिल हुए 316

जांच के बाद बचे 216

निरस्त हुए 100

वापस लिए 00

जांच के बाद वार्ड वाइज कैंडीडेट

वार्ड 01 कुल नामांकन 12 जांच के बाद बचे 08 निरस्त 04 नाम वापसी 00

वार्ड 2 कुल नामांकन 7 जांच के बाद बचे 04 निरस्त 03 नाम वापसी 00

वार्ड 3 कुल नामांकन 12 जांच के बाद बचे 09 निरस्त 03 नाम वापसी 00

वार्ड 4 कुल नामांकन 8 जांच के बाद बचे 07 निरस्त 01 नाम वापसी 00

वार्ड 5 कुल नामांकन 9 जांच के बाद बचे 5 निरस्त 04 नाम वापसी 00

वार्ड 6 कुल नामांकन 10 जांच के बाद बचे 07 निरस्त 03 नाम वापसी 00

वार्ड 7 कुल नामांकन 11 जांच के बाद बचे 08 निरस्त 03 नाम वापसी 00

वार्ड 8 कुल नामांकन 14 जांच के बाद बचे 10 निरस्त 04 नाम वापसी 00

वार्ड 9 कुल नामांकन 9 जांच के बाद बचे 07 निरस्त 02 नाम वापसी 00

वार्ड 10 कुल नामांकन 7 जांच के बाद बचे 04 निरस्त 03 नाम वापसी 00

वार्ड 11 कुल नामांकन 5 जांच के बाद बचे 03 निरस्त 02 नाम वापसी 00

वार्ड 12 कुल नामांकन 7 जांच के बाद बचे 06 निरस्त 01 नाम वापसी 00

वार्ड 13 कुल नामांकन 06 जांच के बाद बचे 05 निरस्त 01 नाम वापसी 00

वार्ड 14 कुल नामांकन 10 जांच के बाद बचे 06 निरस्त 04 नाम वापसी 00

वार्ड 15 कुल नामांकन 13 जांच के बाद बचे 10 निरस्त 03 नाम वापसी 00

वार्ड 16 कुल नामांकन 09 जांच के बाद बचे 06 निरस्त 03 नाम वापसी 00

वार्ड 17 कुल नामांकन 08 जांच के बाद बचे 04 निरस्त 04 नाम वापसी 00

वार्ड 18 कुल नामांकन 06 जांच के बाद बचे 04 निरस्त 02 नाम वापसी 00

वार्ड 19 कुल नामांकन 09 जांच के बाद बचे 04 निरस्त 05 नाम वापसी 00

वार्ड 20 कुल नामांकन 10 जांच के बाद बचे 10 निरस्त 00 नाम वापसी 00

वार्ड 21 कुल नामांकन 11 जांच के बाद बचे 06 निरस्त 05 नाम वापसी 00

वार्ड 22 कुल नामांकन 06 जांच के बाद बचे 04 निरस्त 02 नाम वापसी 00

वार्ड 23 कुल नामांकन 06 जांच के बाद बचे 03 निरस्त 03 नाम वापसी 00

वार्ड 24 कुल नामांकन 07 जांच के बाद बचे 04 निरस्त 03 नाम वापसी 00

वार्ड 25 कुल नामांकन 09 जांच के बाद बचे 06 निरस्त 03 नाम वापसी 00

वार्ड 26 कुल नामांकन 11 जांच के बाद बचे 07 निरस्त 04 नाम वापसी 00

वार्ड 27 कुल नामांकन 09 जांच के बाद बचे 05 निरस्त 04 नाम वापसी 00

वार्ड 28 कुल नामांकन 08 जांच के बाद बचे 06 निरस्त 02 नाम वापसी 00

वार्ड 29 कुल नामांकन 14 जांच के बाद बचे 11 निरस्त 03 नाम वापसी 00

वार्ड 30 कुल नामांकन 07 जांच के बाद बचे 04 निरस्त 03 नाम वापसी 00

वार्ड 31 कुल नामांकन 06 जांच के बाद बचे 04 निरस्त 02 नाम वापसी 00

वार्ड 32 कुल नामांकन 12 जांच के बाद बचे 10 निरस्त 02 नाम वापसी 00

वार्ड 33 कुल नामांकन 08 जांच के बाद बचे 05 निरस्त 03 नाम वापसी 00

वार्ड 34 कुल नामांकन 10 जांच के बाद बचे 07 निरस्त 03 नाम वापसी 00

वार्ड 35 कुल नामांकन 10 जांच के बाद बचे 07 निरस्त 03 नाम वापसी 00

chat bot
आपका साथी