चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव: आम आदमी पार्टी ने तय किए 26 उम्मीदवार, जानें किस सीट पर कौन मैदान में

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ ने अपने 26 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। हालांकि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी अभी तक प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है। उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों दल दो दिसंबर को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेंगे।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:21 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:21 AM (IST)
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव: आम आदमी पार्टी ने तय किए 26 उम्मीदवार, जानें किस सीट पर कौन मैदान में
आप ने वार्ड नंबर-1 से जसविंदर कौर और वार्ड नंबर-2 से सुखराज संधू को टिकट दी है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP Chandigarh) ने 26 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जबकि कुल वार्ड 35 हैं। अभी नौ और उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द जारी कर दी जाएगी। पार्टी ने तय किए प्रत्याशियों की घोषणा सोमवार रात को की है। आम आदमी पार्टी के संयोजक प्रेम गर्ग इस संबंध में जानकारी दी है। निम्न इन चेहरों को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही अलग-अलग भागों में गुटबाजी शुरू हो गई है।

वार्ड नंबर-1 से जसविंदर कौर

वार्ड नंबर-2 से सुखराज संधू

वार्ड नंबर-4 से सुमन अमित शर्मा

वार्ड नंबर-5 से अमनप्रीत कौशल

वार्ड नंबर-7 से सतीश कुमार

वार्ड नंबर-9 से वंदना यादव

वार्ड नंबर-10 से अवतार कौर

वार्ड नंबर-11 से ओंकार सिंह ओलख

वार्ड नंबर-12 से संदीप दहिया

वार्ड नंबर-14 से कुलदीप कुक्की

वार्ड नंबर-15 से रामचंद्र यादव

वार्ड नंबर-16 से पूनम कुमारी

वार्ड नंबर-18 से तरुणा मेहता

वार्ड नंबर-19 से नेहा

वार्ड नंबर-20 से राजेश चौधरी

वार्ड नंबर-21 से जसवीर सिंह लाडी

वार्ड नंबर-22 से अंजू कटियाल

वार्ड नंबर-23 से प्रेमलता

वार्ड नंबर-25 से योगेश ढींगरा

वार्ड नंबर-26 से कुलदीप

वार्ड नंबर-28 से गीता देवी

वार्ड नंबर-30 से विक्रम पुंडीर

वार्ड नंबर-31 से लखविंदर सिंह बिल्लू

वार्ड नंबर-32 से साहिल

वार्ड नंबर-34 से हरजिंदर सिंह बावा

वार्ड नंबर-35 से संदीप भारद्वाज

कांग्रेस ने 25 संभावित उम्मीदवार तय किए

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला के साथ बैठक कर 25 संभावित उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। लेकिन इन उम्मीदवारों की घोषणा 2 दिसंबर को ही की जाएगी। पार्टी नेताओं के अनुसार इन 25 संभावित उम्मीदवारों के नाम ही गठित चुनाव कमेटी के समक्ष रखे जाएंगे। जबकि बाकी बचे 10 वार्ड के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चल रहा है। कांग्रेस में कई सीनियर नेताओं ने यह भी सुझाव दिया कि जनरल सीट से किसी महिला उम्मीदवार को न उतारा जाए। ऐसा होने पर चंद महिला नेत्रियाें की सीट मुश्किल में आ जाएगी।

भाजपा भी दो दिसंबर को खोलेगी अपने पत्ते

चंडीगढ़ भाजपा ने उम्मीदवारों पर मंथन शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक किसी भी संभावित उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है। भाजपा में सारा मामला गुप्त रखा जा रहा है। भाजपा भी 2 दिसंबर को ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी। 4 दिसंबर को नामांकन की अंतिम तारीख है।जबकि दावेदारों ने नामांकन पत्र लाने शुरू कर दिए हैं, ताकि वह अभी से भरकर रखे ले। उम्मीदवार बनने के बाद एक वक्त पर नामांकन में पूछी गई जानकारियां जुटाने में मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी