Govt Job Alert! दस्तावेज रखें तैयार, चंडीगढ़ नगर निगम में 172 पदों के लिए 8 April से करें आवेदन

आठ अप्रैल से नगर निगम की 172 कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो जाएगा। 3 मई तक आवेदन किया जा सकता है जबकि पांच मई शुल्क जमा करवाने की अंतिम तारीख है। इस भर्ती में देश के किसी भी कोने से उम्मीदवावार आवेदन कर सकता है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 12:00 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 01:57 PM (IST)
Govt Job Alert! दस्तावेज रखें तैयार, चंडीगढ़ नगर निगम में 172 पदों के लिए 8 April से करें आवेदन
चंडीगढ़ नगर निगम ने 172 पदों के लिए आनलाइन आवेदन मांगे हैं।

चंडीगढ़, [राजेश ढल्ल]। यूटी में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए एक दिन बचा है। अपने दस्तावेज तैयार रखें। आठ अप्रैल से नगर निगम की 172 कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो जाएगा। 3 मई तक आवेदन किया जा सकता है जबकि पांच मई शुल्क जमा करवाने की अंतिम तारीख है। इस भर्ती में देश के किसी भी कोने से उम्मीदवावार आवेदन कर सकता है। सिर्फ उन्हें याेग्यता पूरी करनी होगी। इस समय नगर निगम की वेबसाइट पर अभी से दबाव बढ़ गया है। पिछले पांच दिन से नगर निगम की वेबसाइट खुल नहीं रही है जिसको लेकर लोगों में रोष है। देश भर से चंडीगढ़ नगर निगम की वेबसाइट सर्च कर रहे हैं। ऐसे में अगले एक माह तक नगर निगम की वेबसाइट सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट बनी रहेगी।

यहां पर कल से करे आवेदन

भर्ती की परीक्षा पंजाब यूनिवर्सिटी करवाएगी। आवेदक चंडीगढ़ नगर निगम की ऑफिशियल वेबसाइट http://mcchandigarh.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकता है।

साल 2016 में बढ़ाई गई थी आयु सीमा

साल 2016 से पहले नौकरी के लिए आवेदन की आयु सीमा 25 साल तक की थी।साल 2016 में प्रशासन ने जनरल कैटगरी के लिए सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की आयु सीमा बढ़ाकर 37 साल कर दी थी जबकि एससी, एसटी कैटगरी के लिए आयु सीमा बढ़ाकर 42 साल कर दी थी। चंडीगढ़ के युवाओं को कोई प्राथमिकता नहीं दी गई है। आवेदन करने के लिए कम से कम आयु 18 साल होनी चाहिए। जब से आयु सीमा बढ़ी है तब से नगर निगम ने कोई भी स्थायी भर्ती नहीं की है।

स्वीकार नहीं किए जाएंगे आफलाइन आवेदन

नगर निगम ने अधिसूचना जारी कर अपने विभिन्न विभागों में 172 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आफलाइन आवेदन मंजूर नहीं किए जाएंगे।साल 2010 के बाद अब नगर निगम सरकारी भर्ती करने जा रहा है।

41 क्लर्क होने है भर्ती

जिन 172 के लिए भर्ती होनी है उसमे 68 जनरल कैटगरी के पद हैं। इनमें सबसे ज्यादा फायरमैन की भर्ती होनी है। 41 क्लर्क के पद हैं। 81 फायरमैन के पद हैं। बाकी जेई, ड्राफ्ट्समैन, जूनियर ड्राफ्ट्समैन, अतिक्रमण हटाओ दस्ते के लिए सब इंस्पेक्टर और एसडीओ के पद शामिल हैं। मालूम हो कि इस समय नगर निगम ने अस्थायी तौर पर कंपनी से कर्मचारियों को रखने पर भी पाबंदी लगाई हुई है।

जानिए किस पद के लिए कितनी है भर्ती

एसडीओ(सिविल)             01

एसडीओ(बागवानी)           02

अकाउंटेंट                      02

सब इंस्पेक्टर                   06

जेई(सिविल)                    04

जेई (बागवानी)                 02

जेई (जनस्वास्थ्य)              05

जेई (बिजली)                   02

ड्राफ्टमैन                        06

क्लर्क                             41

स्टेनो टाइपिस्ट                 05

डाटा एंट्री                         02

पटवारी                           01

बागवानी सुपरवाइजर        02

जूनियर ड्राफ्टमैन             03

कंप्यूटर प्रोग्रामर              01

ला अधिकारी                  01

फायरमैन                       81

चालक                         04

फायर अधिकारी             01

यह भी पढ़ें - मोहाली के जीरकपुर में तूफान ने मचाई तबाही, बिजली के पोल व मार्केट का झज्जा क्षतिग्रस्त; फसलों को भी नुकसान

यह भी पढ़ें - मुख्‍तार मामले में पंजाब में बस दो साल तारीख पर तारीख, आठ बार बैरंग लौटी उत्तर प्रदेश पुलिस

chat bot
आपका साथी