चंडीगढ़ में आज इन इलाकों में पहुंचेगी मोबाइल टेस्टिंग टीम, होगा निशुल्क कोरोना टेस्ट

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार घातक होता जा रहा है। कोविड यूके स्ट्रेन तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। रविवार को 625 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 360 पुरुष और 265 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:11 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:11 AM (IST)
चंडीगढ़ में आज इन इलाकों में पहुंचेगी मोबाइल टेस्टिंग टीम, होगा निशुल्क कोरोना टेस्ट
चंडीगढ़ के कई इलाकों में आज लोगों की निशुल्क कोरोना टेस्टिंग होगी।

चंडीगढ़, जेएनएन। शहर में आज सात जगहों पर निशुल्क मोबाइल टेस्टिंग टीम भेजी जाएगी। एमटी नंबर-1 बस स्टैंड सेक्टर-17, एमटी नंबर-2 एजी ऑफिस पंजाब, सेक्टर-17 ,एमटी 45 जीएमएसएसएस मलोया, एमटी एमएम जीएमएस पॉकेट नंबर 6-10 और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन, एमटी 22 पुर्नवास कॉलोनी धनास, एमटी 6 जीएमएचएस पॉकेट नंबर-1 और एमटी 7 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ड्डूमाजरा में लोगों की निशुल्क टेस्टिंग होगी।

कोरोना संक्रमण लगातार घातक होता जा रहा है। कोविड यूके स्ट्रेन तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। रविवार को 625 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 360 पुरुष और 265 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं। बीते वर्ष से लेकर अब तक एक दिन में इतने केस नहीं दर्ज किए गए। इतने केस एक दिन में आने से आज तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए। अब तक 33,934 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस समय शहर में 3,625 कोरोना एक्टिव केस है। जिनका इलाज चल रहा है।

तीन लोगों की कोरोना से हुई मौत

कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को शहर में तीन लोगों की मौत हो गई। सेक्टर-24 के 52 साल के शख्स की मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल, सेक्टर-29 की 62 साल की बुजुर्ग महिला की गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग महिला को हाइपरटेंशन और डायबीटिज की बीमारी थी। जबकि मौलीजागरां की 28 साल की युवती की गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16) में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। युवती की किडनी की बीमारी थी। अब तक संक्रमण से 413 लोगों की मौत हो चुकी है।

एक हफ्ते में 3,593 पॉजिटिव केस और 17 मौत

तारीख--पॉजिटिव केस--मौत

11 अप्रैल--402--03

12 अप्रैल--424--01

13 अप्रैल--397--01

14 अप्रैल--421--03

15 अप्रैल--412--03

16 अप्रैल--481--01

17 अप्रैल--431--02

18 अप्रैल--625--03

चंडीगढ़ कोरोना अपडेट

-रविवार को आए नए कोरोना पॉजिटिव केस-625

-शहर में कोरोना एक्टिव मरीज-3,625

-पिछले 24 घंटे में लोगों का कोरोना टेस्ट-3,541

-अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में कुल लोग-33,934

-रविवार को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए संक्रमित मरीज-411

-अब तक कोरोना से हुई कुल मौत-413

-अब तक संक्रमण से ठीक हुए कुल मरीज-29,896

-अब तक शहर में इतने लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट-3,62,406

-अब तक शहर में इतने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव-3,27,401

chat bot
आपका साथी