चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आज इन इलाकों में आएगी मोबाइल टीम, यहां लें पूरी जानकारी

चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह 11 बजे से महा टीकाकरण अभियान के तहत अलग अलग हिस्सों में मोबाइल टेस्टिंग टीम आएगी। इस समय 311 कोराेना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 1173 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:53 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:53 AM (IST)
चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आज इन इलाकों में आएगी मोबाइल टीम, यहां लें पूरी जानकारी
चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह 11 बजे से महा टीकाकरण अभियान के तहत अलग-अलग हिस्सों में मोबाइल टेस्टिंग टीम आएगी।

चंडीगढ़, जेएनएन। शहर में मंगलवार सुबह 11 बजे से महा टीकाकरण अभियान के तहत अलग अलग हिस्सों में मोबाइल टेस्टिंग टीम आएगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सेंटर, सेक्टर-35, राधा स्वामी भवन सेक्टर-27, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट, सेक्टर-41 बी कम्युनिटी सेंटर, जिला अदालत सेक्टर-43, सेक्टर-9 यूटी सचिवालय, जीएमएसएसएस सेक्टर-40 बी, जीएमएचएव विकास नगर मौलीजागरां, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार, गुरुद्वारा साहिब किशनगढ़, जीएमएसएसएस सेक्टर-15 सी, जीएमएस सेक्टर-7 बी, गुरुद्वारा साहिब सेक्टर- 8सी और कम्युनिटी हॉल सेक्टर-11 बी में मोबाइल टीकाकरण टीम आएगी।

311 एक्टिव केस है शहर में

इस समय 311 कोराेना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 1,173 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। स्वास्थ्य विभाग अब तक 5,52,751 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। 4,90,057 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,250 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए।56 कोरोना संक्रमित मरीजों को 10 दिन के होम आइसोलेशन के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक 60,327 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।10 कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट मंगलवार दोपहर तक आएगी।

शहर में आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम

मोबाइल टीम नंबर जगह

एमटी नंबर-1 आईएसबीटी सेक्टर-17

एमटी नंबर-2 पुलिस हॉस्पिटल सेक्टर-26

एमटी 45 ईएसआइ रामदरबार

एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और रेलवे स्टेशन

एमटी 22 कंटेनमेंट जोन सेंट्रल

एमटी 6 कंटेनमेंट जोन ईस्ट

एमटी 7 सब्जी मंडी सेक्टर-26

chat bot
आपका साथी