Chandigarh MC Meetingः पप्पू शब्द कहने पर कांग्रेस पार्षदों ने किया हंगामा, मेयर को बताया फेलियर

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक वीरवार को हुई। वहीं यह बैठक मेयर राजबाला मलिक के कार्यकाल की अंतिम बैठक भी थी। सदन की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ। दरअसल सचिन लोहटिया द्वारा पप्पू शब्द बोले जाने पर कांग्रेस दल के पार्षद नाराज हो गए और हंगामा करने लगे।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 03:40 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 03:40 PM (IST)
Chandigarh MC Meetingः पप्पू शब्द कहने पर कांग्रेस पार्षदों ने किया हंगामा, मेयर को बताया फेलियर
नगर निगम के सदन की बैठक के दौरान मौजूद पार्षद।

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ नगर निगम की इस साल की अंतिम सदन की बैठक वीरवार को हुई। बैठक के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। मनोनीत पार्षद सचिन लोहटिया के पप्पू शब्द का प्रयोग करने पर कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर बवाल काटा और खूब हंगामा किया।

बैठक के दौरान सचिन लोहटिया ने कहा कि जिस तरह से पप्पू काम कर रहा है उसी तरह से उनके चेले भी काम कर रहे हैं। लोहटिया के पप्पू कहने पर कांग्रेस पार्षद दल के नेता दविंदर सिंह बबला ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पप्पू शब्द का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि पप्पू शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जा रहा है। इस पर भाजपा पार्षदों ने कहा कि इस बात की जानकारी पूरे देश को है। सभी को पता है कि कौन पप्पू है।

वहीं, कांग्रेस पार्षदों ने भी बैठक में भाजपा के खिलाफ जमकर हल्ला बोल किया। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर कोरोना काल में पूरी तरह से गायब रहीं। जब लोगों को उनकी जरूरत थीं तो वह घर से बाहर ही नहीं निकलीं। जबकि लॉकडाउन के दौरान शहर का हर वर्ग परेशान था।

सदन की बैठक के शुरुआत में कोरोना काल में बेहतर काम करने की भाजपा पार्षदों ने प्रशंसा की। भाजपा पार्षदों ने कहा कि मेयर राजबाला मलिक और कमिश्नर ने काफी अच्छा काम किया है। जबकि कांग्रेस की ओर से मेयर को फेलियर मेयर कहा गया। कांग्रेस पार्षद दल के नेता रविंद्र सिंह ओला ने कहा कि राजबाला मलिक पूरी तरह से असफल करार हुई हैं। इस साल जमकर टैक्स लगाए गए और पानी के रेट बढ़ाए गए उनका कामकाज बिल्कुल खराब रहा है जबकि भाजपा पार्षदों ने मेयर की जमकर तारीफ की।

chat bot
आपका साथी