Pulwama Attack: चंडीगढ़ में मेयर, सफाई कर्मियों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शनिवार को मेयर राजेश कालिया के नेतृत्व में शहर के सफाई कर्मचारियों ने सेक्टर 17 प्लाजा से कैंडल मार्च निकालकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 01:40 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 01:40 PM (IST)
Pulwama Attack: चंडीगढ़ में मेयर, सफाई कर्मियों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Pulwama Attack: चंडीगढ़ में मेयर, सफाई कर्मियों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी लोगों में गहरा रोष है। शनिवार को मेयर राजेश कालिया के नेतृत्व में शहर के सफाई कर्मचारियों ने सेक्टर 17 प्लाजा से कैंडल मार्च निकालकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मेयर कालिया ने कहा कि हम देश के बहादुर सैनिकों की शहादत को सलाम करते हैं। उन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगाकर देश की सेवा की है।

इम मामले में विपक्षी पार्षदों ने गहरा रोष जताया है। कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेंद्र सिंह बबला और भाजपा से बागी हुए पार्षद सतीश कैंथ में नगर निगम मेयर राजेश कालिया और राज्यपाल बीपी सिंह बदनौर को चिट्ठी लिखकर कहा है कि जो 22 से 24 फरवरी तक आयोजित हो रहे रोज फेस्टिवल फिलहाल स्थगित कर दिया जाए। इधर, मेयर राजेश कालिया ने रोज फेस्टिवल की तैयारियों पर 18 फरवरी को बैठक बुलाई है। कालिया का कहना है कि उस बैठक में क्या करना है, इस बारे फैसला किया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी