कूच बिहार ट्राॅफी: राजस्थान के आगे चंडीगढ़ टीम ने टेके घुटने, 91 रन पर गंवाए आठ विकेट

वडोदरा में खेली जा रही कूच बिहार ट्राॅफी (अंडर -19) में राजस्थान ने चंडीगढ़ के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मैच के दूसरे दिन राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 493 रनों के जवाब में चंडीगढ़ को आठ विकेट के नुकसान पर 91 रनों पर रोका दिया है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 01:29 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 01:29 PM (IST)
कूच बिहार ट्राॅफी: राजस्थान के आगे चंडीगढ़ टीम ने टेके घुटने, 91 रन पर गंवाए आठ विकेट
चंडीगढ़ के खिलाड़ी अर्नव बंसल ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। वडोदरा में खेली जा रही कूच बिहार ट्राॅफी (अंडर -19) में राजस्थान ने चंडीगढ़ के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मैच के दूसरे दिन राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 493 रनों के जवाब में चंडीगढ़ को आठ विकेट के नुकसान पर 91 रनों पर रोक दिया है। मैच के दूसरे दिन राजस्थान ने बिना विकेट खोए 297 रनों से आगे खेलते हुए छह विकेट पर 493 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी। सुमित गोदारा ने सर्वाधिक 159 जबकि हर्षवर्धन ने 122 रन बनाए। धर्मवीर सैनी ने 95 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद अहशद ने तीन विकेट लिए जबकि अर्बाब इकबाल ने दो विकेट चटकाए। समरदीप को एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

चंडीगढ़ की पारी की दयनीय शुरुआत हुई और पहले तीन विकेट मात्र 15 रनों पर आउट हुए। अर्नव बंसल ने पारी को संभालने का प्रयास किया परन्तु राजस्थान के पेस अटैक के आगे मानो चंडीगढ़ ने घुटने टेक दिए। दिन का खेल खत्म होने तक चंडीगढ़ टीम आठ विकेट के नुकसान पर 91 रन ही जुटा पाई। अर्नव बंसल ने सर्वाधिक 43 रन बनाए जबकि पारस और अर्बाब ने 17-17 रन बनाये। कोई अन्य खिलाड़ी दो अंकों का आंकड़ा छू नहीं पाया।

पंजाब के तीक्शन तंगरी ने लगाया दोहरा शतक

पंजाब अंडर -19 बनाम यूपीसीए अंडर -19 एमसीए क्रिकेट स्टेडियम, पुणे, महाराष्ट्र में खेला जा रहा है , जिसमें आज मैच का दूसरा दिन था। पहले दिन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पंजाब ने अपनी पहले दिन पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवर में 1 विकेट पर 237 रन बनाए। दूसरे दिन के खेल में आज पंजाब ने अपनी पहली पारी में 153.5 ओवर में 456 रन बनाये और उनके सभी खिलाडी आउट हो गए । पंजाब सीए के लिए पहली पारी में मुख्य रन बनाने वाले खिलाड़ी थे तीक्शन तंगरी जिन्होंने 395 गेंदों में 202 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छब्बीस चौके और दो छक्के लगाए और बल्लेबाज़ तरणवीर ने भी 285 गेंदों में 97 रन बनाए जिसमें उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया । यूपीसीए के लिए विप्रज निगम ने 102 रन देकर 5 विकेट लिए और सत्यम चौहान 76 रन देकर 2 विकेट लिए।यूपीसीए ने अपनी पहली पारी में आज का खेल समाप्त होने तक11 ओवर में 12 रन बनाये थे और क्रीज़ पर शिवम् (8 रन 42 गेंदों में ) और विप्रज (2 रन25गेंदों में ) थे।

chat bot
आपका साथी