chandigarh Lok Sabha Election Phase 7 Voting : लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताअाें ने दिखाया उत्साह

लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान को लेकर शहर के लोंगों में जबरदस्त उत्साह दिखने को मिल रहा है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 01:54 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 09:36 AM (IST)
chandigarh Lok Sabha Election Phase 7 Voting : लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताअाें ने दिखाया उत्साह
chandigarh Lok Sabha Election Phase 7 Voting : लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताअाें ने दिखाया उत्साह

जेएनएन, चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान को लेकर शहर के लोंगों में जबरदस्त उत्साह दिखने को मिल रहा है। सुबह 5.30 बजे से ही शहर के वोटिंग बूथ पर लोग वोट के लिए पहुंचना शुरु हो गए। पहली बार वोट डालने आए युवाओं का जोश देखते ही बनता है। यूटी प्रशासन द्वारा सबसे पहले वोट डालने वालों को सम्मानित करने की घोषणा का असर भी चुनाव में देखने को मिला।

 हरमोहन धवन ने अपने परिवार के साथ डाला वोट

परिवार के साथ वाेट डालने के बाद सेल्फी लेते अाप के प्रत्याशी हरमाेहन धवन। वह अपनी जीत काे लेकर अाश्वसत दिखे।

92 साल की स्वर्ण कौर ने मतदान के बाद ली सेल्फी

 92 साल की स्वर्ण कौर का उत्साह वाेट डालने के बाद दिख रहा था। वाेट लेने के बाद वह सेल्फी लेती नजर अाई।

बूथाें का जायजा लेने पहुंची किरण खेर

मतदान के लिए अाए लाेगाें के साथ सेल्फी खिंचवाती चंडीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी किरण खेर। इस दाैरान उन्हाेंने बूथाें का भी जायजा लिया। किरण खेर सेक्टर 26 पुलिस लाइन पोलिंग स्टेशन का जायजा लेने पहुंची।

मेयर राजेश कालिया अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे


  चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया मतदान के दाैरान अलग अंदाज में दिखे। इस दाैरान वह वीअाइपी कल्चर से दूर रहे। उन्हाेंने लाइन में खड़े होकर वोट डाला।

पंजाबी गायक हरभजन मान ने डाला वाेट

पंजाबी गायक हरभजन मान ने वाेट डालने के बाद प्रसन्न दिखे। मान अाज सुबह ही चंडीगढ़ पहुंचे थे। वह पिछले काफी समय से नजर नहीं अा रहे थे।

वीआइपी सेक्टरों में रही भीड़, पत्नी के साथ मिल्खा ने दिया वाेट

एथलेटिक्स में इंटरनेशनल मैप पर भारत को लाने वाले फ्लाइंग सिख के नाम से जाने वाले ओलंपियन मिल्खा सिंह पत्नी के साथ वाेट डालने पहुंचे। इसके अलावा कई वोटिंग सेंटरों पर वोटिंग शुरू के चंद मिनटों में ही दर्जनों लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद लोगोें के चेहरे पर एक काफी खुशी आैर संतुष्टि नजर आई। किसी ने सेल्फी फेसबुक पर पोस्ट किया, ताे किसी ने उसे डीपी लगाया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी