चंडीगढ़ में 31,035 हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए 25 फरवरी टीकाकरण का आखिरी मौका

चंडीगढ़ में बुधवार देर शाम तक शहर में 42206 हेल्थकेयर वर्कर्स में से सिर्फ 11171 ने ही टीकाकरण कराया। अब एक दिन में 31035 हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण कैसे होगा स्वास्थ्य विभाग के लिए ये सबसे बड़ी चुनौती है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 10:57 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 10:57 AM (IST)
चंडीगढ़ में 31,035 हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए 25 फरवरी टीकाकरण का आखिरी मौका
चंडीगढ़ में अब तक 30,117 फ्रंटलाइन वर्करों में से सिर्फ 7,469 ने ही टीकाकरण कराया है।

चंडीगढ़ [विशाल पाठक]। केंद्र सरकार से मिली आखिरी चेतावनी के बाद भी शहर में हेल्थकेयर वर्करों के टीकाकरण का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। 25 फरवरी तक सभी हेल्थ केयर वर्करों को टीकाकरण के लिए बोला गया था लेकिन बुधवार देर शाम तक शहर में 42,206 हेल्थकेयर वर्कर्स में से सिर्फ 11,171 ने ही टीकाकरण कराया। अब एक दिन में 31,035 हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण कैसे होगा, स्वास्थ्य विभाग के लिए ये सबसे बड़ी चुनौती है। गत बुधवार को 3,597 में से सिर्फ 626 हेल्थ केयर वर्करों ने टीकाकरण कराया जबकि 3,544 में से सिर्फ 933 फ्रंटलाइन वर्करों ने टीकाकरण कराया।

अब तक 30,117 फ्रंटलाइन वर्कर में से सिर्फ 7,469 ने ही टीकाकरण कराया है। अब तक 72,323 हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्करों में से 18,640 ने ही टीकाकरण कराया है। वहीं, 1,306 हेल्थकेयर वर्कर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

कोरोना से 55 साल की महिला की मौत, 41 नए पॉजिटिव केस

बुधवार को 41 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 22 पुरुष और 19 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं। अब तक 21,541 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। 250 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 1,640 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।

कोरोना संक्रमण के कारण बुधवार को 55 साल की एक महिला की मौत हो गई। वह मनीमाजरा की रहने वाली थी। महिला का पीजीआइ में इलाज चल रहा था। उसे हाइपरटेंशन की बीमारी भी थी। अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 351 लोगों की मौत हो चुकी है। 17 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 20,940 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग अब तक 2,48,384 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। इनमें से 2,25,895 लोगों की काेरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 948 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। 157 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम

मोबाइल टीम नंबर                         जगह

एमटी नंबर-1                        बस स्टैंड सेक्टर-17

एमटी नंबर-2                       कम्युनिटी डिस्पेंसरी सेक्टर-8

एमटी 45                             ईएसआइ रामदरबार

एमटी एमएम                        रेलवे स्टेशन चंडीगढ़

एमटी 22                             पुलिस हॉस्पिटल सेक्टर-26

chat bot
आपका साथी