..18 कलाकार, 18 तारीख, 18 सेक्टर में

शंकर सिंह, चंडीगढ़ : छह राज्यों के 18 कलाकार, जो जुटेंगे चंडीगढ़ के सेक्टर-18 में। ये संयोग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 08:02 AM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 08:02 AM (IST)
..18 कलाकार, 18 तारीख, 18 सेक्टर में
..18 कलाकार, 18 तारीख, 18 सेक्टर में

शंकर सिंह, चंडीगढ़ : छह राज्यों के 18 कलाकार, जो जुटेंगे चंडीगढ़ के सेक्टर-18 में। ये संयोग होगा 18 सितंबर को। जिसे चंडीगढ़ ललित कला अकादमी ने 18 कोलिज्न का नाम दिया है। अकादमी द्वारा वर्ष 2017 में भी इसी तरह से 17 कोलिज्न का आयोजन किया था, जिसे देशभर में सराहा गया था। अकादमी अब इसकी अगली सीरीज में 18 सितंबर को 18 कोलिज्न का आयोजन करेगी। टैगोर थिएटर-18 के खुले कोटयार्ड में इसका आयोजन होगा। इसमें छह राज्यों के 18 कलाकार शामिल होंगे, जो तीन दिन तक लाइव आर्ट वर्क तैयार करेंगे। लोगों को लाइव आर्ट देखने का मौका मिलेगा

अकादमी के चेयरमैन भीम मल्होत्रा ने कहा कि अकसर लोगों की ये शिकायत रहती है कि कलाकार अपनी कला से जुड़ी ज्यादा बातें उनसे साझा नहीं करते। ऐसे में ये कोलिज्न का ख्याल आया, जिसमें कलाकार लोगों के बीच ही अपनी आर्ट बनाएगा। लोग कोई भी सवाल उससे पूछ सकते हैं, वो खुद उनके सामने अपनी कला तैयार करेगा, तो उन्हें उसकी बेसिक तकनीक और उसके पीछे के विचार को जानने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय सम्मान से पुरस्कृत कलाकार लेंगे हिस्सा

भीम ने कहा कि कोलिज्न में तीन कलाकार राष्ट्रीय अवॉर्ड पा चुके हैं। इनमें दिल्ली से अमित दत्त, दिल्ली की साबिया खान और चंडीगढ़ के मदन लाल इसमें हिस्सा लेंगे। इसके अलावा विभिन्न राज्यों में अकादमी से सम्मानित कलाकार भी इसमें शामिल होंगे। इस बार पेंटिंग के अलावा स्क्ल्प्चर को भी इसमें शामिल किया गया है और एक इंस्टालेशन को भी। ताकि लोग सभी तरह के आर्ट वर्क को भी जान सके। स्लाइड शो का भी होगा आयोजन

कोलिज्न के दौरान विभिन्न आर्टिस्ट के आर्ट वर्क का स्लाइड शो का भी आयोजन होगा। इसमें तीनों राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित कलाकारों के आर्ट वर्क का लोगों से रूबरू करवाया जाएगा। साथ ही आर्ट कॉलेज के स्टूडेट्स और आर्किटेक्ट कॉलेज के स्टूडेट्स को विशेष तौर पर इस कोलिज्न में विजिट करवाया जाएगा। ये कलाकार भी लेंगे हिस्सा

कोलिज्न में हरियाणा से दीपांजलि दयाल, जम्मू एंड कश्मीर से रंचिता दत्त, राजस्थान से अमित रघुवंशी, पंजाब से राजेश कलसी, दिल्ली से राजेश शर्मा, चंडीगढ़ से हरप्रीत, दिल्ली से हिज्फुल कबीर, चंडीगढ़ से पंकज सरोज, जसप्रीत, रीना भटनागर, जॉली, राजेश शर्मा, शिमला से नंद लाल, दुबई से अमित पनासे और पंचकूला से निकिता। बिना थीम के होगी कोलिज्न

भीम ने कहा कि कोलिज्न में कोई थीम नहीं रखी गई है। इसमें कलाकार अपने अनुसार ही अपना आर्ट वर्क तैयार करेगा। बाद में ये आर्ट ंवर्क अकादमी को ही मिलेंगे, जिसे शहर के विभिन्न स्थानों में एग्जीबिट किया जाएगा। इसके एवज में हर कलाकार को 18 हजार रुपये का मेहनताना भी मिलेगा। आर्ट कोलिज्न का मकसद आम लोगों को कला के पास लाना है। अकादमी की यही कोशिश रहती है। मैं चाहता हूं, इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और कला से जुड़े अपने सवाल कलाकारों से पूछें।

-भीम मल्होत्रा, चेयरमैन, चंडीगढ़ ललित कला अकादमी

chat bot
आपका साथी