50 फीसद से कम टीकाकरण की श्रेणी में चंडीगढ़ भी शामिल

पूरे देश में सिर्फ चार ऐसे राज्य हैं जहां हेल्थ केयर वर्करों ने 50 फीसद से कम टीकाकरण कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:45 PM (IST)
50 फीसद से कम टीकाकरण की श्रेणी में चंडीगढ़ भी शामिल
50 फीसद से कम टीकाकरण की श्रेणी में चंडीगढ़ भी शामिल

विशाल पाठक, चंडीगढ़

पूरे देश में सिर्फ चार ऐसे राज्य हैं, जहां हेल्थ केयर वर्करों ने 50 फीसद से कम टीकाकरण कराया है। इसम श्रेणी में सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ का नाम भी शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सिटी ब्यूटीफुल में सिर्फ 45.9 फीसद हेल्थ केयर वर्करों ने ही टीकाकरण कराया है। पूरे देश में सबसे कम हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण पुडुचेरी में दर्ज किया गया है। यहां सिर्फ 33.7 फीसद हेल्थ केयर वर्करों ने टीकाकरण कराया है। शहर में टीकाकरण की अभी ये है स्थिति

अब तक 50,238 हेल्थ केयर वर्कर में से 12,730 टीकाकरण करा चुके हैं। इसके अलावा 36,718 में से 9,950 फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं। शहर में कुल 86,956 में से 22,680 लोग अब तक टीकाकरण करा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 1,712 हेल्थ केयर वर्कर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुके हैं। वहीं, 24,516 में से अब तक 11,162 हेल्थ केयर और 23,584 में से 9,950 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। शहर में अब तक 43.53 फीसद हेल्थ केयर और 42.20 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं। उत्तर भारत के दो राज्य जहां 80 फीसद से अधिक टीकाकरण हुआ

राज्य व यूटी टीकाकरण (फीसद में)

हिमाचल प्रदेश 81.1

उत्तराखंड 80.7 यहां सबसे कम हुआ टीकाकरण

राज्य व यूटी टीकाकरण (फीसद में)

नगालैंड 47.3

चंडीगढ़ 45.9

पंजाब 43.4

पुडुचेरी 33.7 चंडीगढ़ में मिले 60 नए कोरोना संक्रमित

जासं, चंडीगढ़ : शहर में शनिवार को 60 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 35 पुरुष और 25 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई। अब तक 21,719 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 357 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 1,313 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। संक्रमण के चलते अब तक 351 लोगों की मौत हो गई। 78 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट रविवार को आएगी।

वहीं, 25 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 21,011 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग अब तक 2,53,339 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिग कर चुका है। इनमें से 2,30,669 की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 951 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए।

chat bot
आपका साथी